कोरल, चंडीगढ़ 28 नवंबर
वेब न्यूज़ www॰डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम की एडिटर और हिंदी दैनिक समाचार क्यारी की हरियाणा चंडीगढ़ प्रभारीसारिका तिवारी को हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष संजय राठी ने हरियाणा प्रदेश की संयोजक मनोनीत किया । यह जानकारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राजेश शर्मा ने दी । उन्होंने कहा सारिका की योग्यता अनुभव और निष्ठा को देखते हुए उन्हें प्रदेश के पत्रकारों को एकजुट करने का दायित्व सौंपा गया है । उन्होंने आशा जताई कि वह अपने इस महत्वपूर्ण दायित्व को बखूबी निभाएंगी।
राजेश शर्मा ने कहा की प्रदेशाध्यक्ष संजय राठी ने सारिका तिवारी को दिए गए नियुक्ति पत्र में कहा है कि वे पत्रकारों के कल्याण एवं उत्थान के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देंगीं। इसके साथ ही पत्रकारिता के उच्च मूल्य और आदर्शों करने में भी अपने अहम भूमिका अदा करेंगीं।
सारिका तिवारी लंबे समय से मीडिया के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं और उन्हें समसामयिक विषयों का ज्ञान है इसके साथ ही उनके सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर खासी पकड़ है हमें आशा है ई वे हरियाणा यूनियन ऑफ जॉर्नलिस्ट में अपनी अहम भूमिका निभाएंगी।