नयी दिल्ली(ब्यूरो): महाराष्ट्र में शनिवार सुबह सबको चौंकाते हुए बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एनसीपी के अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली. करीब साढ़ें आठ घंटे में बाजी शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी से निकल कर बीजेपी के हाथ में आ गई. जाने इन घंटों में कब – क्या- हुआ..
– शुक्रवार रात लगभग 11.45 बजे अजीत पवार-बीजेपी में सौदा हुआ. 
– लगभग 11.55 बजे फडणवीस ने पार्टी से बात की और शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के दावा करने से पहले शपथ ग्रहण करने का आग्रह किया.  
– रात 12.30 बजे मुंबई से दिल्ली जाने के लिए तैयार राज्यपाल ने अपनी यात्रा रद्द की.  
– रात 2.10 बजे राज्यपाल के सचिव को कहा गया कि तड़के 5.47 बजे राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश दाखिल करे और 6.30 बजे शपथ ग्रहण कराने का प्रबंध कराने का प्रबंध करें.  
– रात 2.30 बजे सचिव ने सूचित किया कि वह दो घंटों में फाइल दाखिल कर देंगे और 7.30 बजे शपथ ग्रहण करने की उन्होंने सलाह दी.  
– शुक्रवार रात 11.45 बजे से शनिवार सुबह नौ बजे तक अजीत फडणवीस के साथ रुके और शपथ ग्रहण से पहले उन्हें नहीं जाना था.  
– सुबह 5.30 बजे अजीत और फडणवीस राजभवन पहुंचे.  
– सुबह 5.47 बजे राष्ट्रपति शासन हटाया गया, लेकिन इसकी घोषणा नौ बजे की गई.  
– सुबह 7.50 बजे राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी ने शपथ ग्रहण शुरू कराया.  
– सुबह 8.10 बजे प्रतिक्रियाएं आनी शुरू.  
– सुबह 8.40 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को बधाई दी.  
		
									 
					