Thursday, December 26

पंचकूला, 22 नवम्बर :-

सौरब सिंह, भा0पु0से0, पुलिस आयुक्त पंचकुला व कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये दिये हुए दिशा-निर्देश के तहत निरीक्षक निर्मल सिंह, इंचार्ज अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला के नेतृत्व मे उनकी टीम द्वारा कामयाबी हासिल करते हुए एक स्नौचर को काबू किया है । पकड़े गये आरोपी की पहचान राजन (23) उर्फ राजेन्द्र पुत्र जसबीर सिंह वासी गांव खेडा बजेडा, थाना चंदौसी, जिला बदायुँ, उ0प्र0 के रूप में हुई है ।

 आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अगस्त माह मे सैक्टर-5, पंचकुला के एरिया से एक मोटरसाईकिल चोरी की थी तथा वह इसी मोटरसाईकिल पर अपराधिक घटनाओ को अन्जाम देने की फिराक मे रहता था । आरोपी इसी मोटरसाईकिल पर करीब एक महीने पहले सैक्टर 17 पंचकुला की मार्किट के पास से पैदल जा रही एक महिला के हाथ से पर्स छीन कर फरार हो गया था । जिसपर पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकुला मे अभियोग संख्या 243 दिनांक 23.10.2019 धारा 379-ए IPC के तहत मामला दर्ज किया गया था ।

आरोपी राजन उर्फ राजिन्द्र उपरोक्त को आज माननीय न्यायालय मे पेश करके पुलिस रिमान्ड प्राप्त किया जायेगा और वारदात मे प्रयोग मोटरसाईकिल व छीने गये पर्स को बरामद किया जायेगा ।