पंचकूला 10 नवंबर
पंचकूला निवासी सतीश कुमार वोहरा ने भाई के परिवार पर आरोप लगाया है के न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करते हुए उन्होंने उनकी विध्वा माता और उनकी पत्नी को जबरन घर में बंद कर दिया है वोहरा का आरोप है उनका उनके भाई की पत्नी और बेटे अवैध रूप से इस मकान पर कब्जा किए हुए हैं और अवैध पीजी चला रहे हैं पंचकूला न्यायालय से 1 नवंबर को निर्देश जारी किए गए थे के मकान नंबर 28 सेक्टर 8 के ग्राउंड फ्लोर पर कमला वोहरा के रहने का अधिकार है जिसकी प्रति संबंधित सेक्टर 5 के थाने में पहुंचा दी गई थी वोहरा और उनकी पत्नी ने बताया कि कल उनकी पत्नी सुलोचना वोहरा उनकी सास कमला वोहरा को अंजना वोहरा जोकि चला रही हैं ने उन्हें इस कमरे में बंद कर दिया और एस के वोहरा को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा कल से यह दोनों महिलाएं भूखी प्यासी कमरे में बंद हैं जबकि रात को महिला पुलिस कर्मियों संघ पुलिस ने मौके पर आई थी जस की तस बनी हुई और अभी तक दोनों महिलाएं कमरे में बंद है।