Saturday, December 28

कोरल, पंचकूला,9 नवम्बर:

उपायुक्त एवं जिला रैड क्रॉस समिती के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा के मार्ग निर्देशन में जिला रैड क्रोस   के पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस शिविर का समापन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 पंचकूला में हुआ । इस शिविर जिला शिक्षा अधिकारी हरमिन्दर सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कैम्प निदेशक रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उदेश्य स्वास्थ्य सेवा व मित्रता है। शिविर के दौरान प्रतिभगियों को प्राथमिक सहायता, गृह परिचर्या , रक्तदान, अंगदान, कन्या भ्रूण हत्या, नशा मुक्ति, मोबाइल का दुरुपयोग, एच् आई वी एड्स, सड़क सुरक्षा ,स्वछता , संक्रमित रोग इत्यादि विषयो की जानकारी दी गई।

इस दौरान डॉक्टर उदिता बाल्याण ने एच् आई वी एड्स विषय की जानकारी दी। नीलम कौशिक प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या लेक्चरार ने बेसिक फर्स्ट एड की जानकारी के साथ महिला सशक्तिकरण व कन्या भ्रूण हत्या की भी जानकारी दी । डॉक्टर सरोज अग्रवाल डिप्टी सिविल सर्जन  ने हेपेटाइटिस बी , सी व अन्य रोगों की जानकारी दी।डॉक्टर पीयूष जैन ने स्वछता व दवाई देते समय सावधानी बरतने बारे जानकारी दी। डॉक्टर विशाल सैनी ने समाज को दी जा रही विभिन पेंशनो की जानकारी दी।

इस शिविर के दौरान स्पीच कम्पटीशन व पैन्टिन्ग कंपीटिशन भी करवाया गया । जिसका परिणाम इस प्रकार रहा । स्पीच कंपीटिशन  में मयंक प्रथम सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12 ए दिव्तीय महक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला, तृतीय दीपिका  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिटना तथा  पैन्टिन्ग में प्रथम आरती राजकीय  कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15, दिव्तीय मुकेश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला व तृतीय करण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला । इन सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि ने  संबोधन में कहा की प्रतिभागियों को इस प्रकार के शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए , ओर इस जानकारी का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें । श्रीमती नीलम कौशिक सामाजिक कायकर्ता को भी कैम्प बेहतर सेवाएं देने के लिए सन्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत मे कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ भी ली गई ।