पंचकूला 07 नवंबर:
भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला ने आज पंचकूला विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए बधाई एवं शुभकामनाओं के होर्डिंग को कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा फाड़े जाने की कड़ी निंदा की है।
जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों ने राजनीतिक द्वेष को जाहिर करते हुए पंचकूला से विधायक जो हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष बने हैं उनके लिए लगाए गए बधाई एवं शुभकामनाओं के पोस्टर एवं कोडिंग्स फाड़ दिए गए।इन होर्डिंग की परमिशन नगर निगम द्वारा बकायदा हमारे मंडल महामंत्री जय कौशिक ने ली हुई थी। इस घटना की जानकारी मिलने के पश्चात हार्डिंग फाड़े जाने की लिखित शिकायत जय कौशिक द्वारा सेक्टर 14 पंचकूला थाने में दे दी गई है।हम पुलिस प्रशासन से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द सीसीटीवी फुटेज को चेक करने के पश्चात जो भी व्यक्ति इसके लिए जिम्मेवार हो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।ताकि आगे से कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की हरकत करने के बारे में भी ना सोचे।