पंचकूला , 22 अक्टूबर :
आम आदमी पार्टी के पंचकूला से उम्मीदवार योगेश्वर शर्मा ने आज सेक्टर एक के सरकारी कॉलेज का दौरा किया, जहां मतगणना के लिए ईवीएम मशीनें रखी गई हैं। उन्होंने वहां स्थिति का जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने वहां मौजूद कांग्रेसी उम्मीदवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई से भी बात की । दोनों काफी देर एक साथ बैठे भी रहे । दोनों में चुनावी समीकरण को लेकर काफी देर तक चर्चा भी हुई। उल्लेखनीय है कि कल देर रात ईवीएम वीवीपैट से छेड़छाड़ को लेकर कई घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला था । जिस पर योगेश्वर शर्मा व चंद्रमोहन दोनों की प्रशासनिक अधिकारियों से काफी देर तक बहस हुई । ईवीएम वीवीपैट से संभावित छेड़छाड़ की आशंका को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार वहां मौजूद हैं और मतदान केंद्र पर नजरें गड़ाए हुए हैं । ऋषि शर्मा ने कहा कि रात की घटना के बाद समूचा विपक्ष पूरी तरह से मुस्तैद हैं और इस तरह की ईवीएम किसी भी छेड़छाड़ की घटना को प्रदान किया जाएगा।