Sunday, December 22

इस चुनाव में खास बात यह रही की टाई होने पर वरिष्ठ ने कनिष्ठ के लिए अपना नाम वापिस ले लिया फौजदार के नाम वापिस लेने के बाद रोहित चौधरी को कार्यकारिणी सदस्य के पद पर निर्वाचित घोषित कर दिया गया।siye

डेमोक्रेटिकफ्रंट ब्यूरो, जयपुर

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के वार्षिक चुनाव में महेन्द्र शांडिल्य को अध्यक्ष व अंशुमान सक्सेना को महासचिव के पद पर निर्वाचित किया गया।

महेन्द्र ने निकटतम प्रतिद्वंदी ऋषिपाल अग्रवाल को 528 मतों से पराजित किया। महेन्द्र को 1478 मत मिले जबकि ऋषिपाल को 950 मत मिले। जबकि महासचिव के पद पर अंशुमान सक्सेना ने गिर्राज प्रसाद शर्मा 215 मतों से पराजित किया। अंशुमान को 1000 मत मिले जबकि गिर्राज को 785 मत मिले। उपाध्यक्ष के दो पदों पर शशांक अग्रवाल 947 मत व सारिका चौधरी 908 मत लेकर विजयी रहे। संयुक्त सचिव के पद पर मानसिंह मीणा विजयी रहे। उन्होंने देवांग चतुर्वेदी को पराजित किया। इनके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर सौरभ दुबे, सामाजिक सचिव पद पर सुषमा पारीक, संयुक्त लाइब्रेरी सचिव पद पर हितेश बागड़ी और लाइब्रेरी सचिव के पद पर नीरज कुमार मिश्रा निर्वाचित हुए हैं।

कार्यकारिणी सदस्य के आठ पदों पर राज शर्मा, संदीप जैन, अशोक कुमार यादव, रोहन जैन, सियाराम शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, योगेश कुमार गुप्ता व रोहित चौधरी निर्वाचित हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश गोस्वामी ने बताया कि चुनाव में पहली बार हाईकोर्ट की खंडपीठ के आदेश की पालना में वन बार वन वोट के नियमानुसार चुनाव कराए गए थे। चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए सीनियर एडवोकेट आर.एन.माथुर की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई गई थी।
कार्यकारिणी सदस्य के पद हेतु राज शर्मा, संदीप जैन,अशोक यादव, रोहन जैन, सियाराम शर्मा,राजेन्द्र शर्मा,योगेश कुमार गुप्ता एवम रोहित चौधरी विजयी हुए ।

कार्यकारिणी के आठवें पद पर टाई हुआ तो सीनियर ने जूनियर के लिए छोड़ा पद-

इस चुनाव में खास बात यह रही कि कार्यकारिणी के आठवें सदस्य पद पर वीरेन्द्र सिंह फौजदार व रोहित चौधरी दोनों के 958 मत आने पर मुकाबला टाई हो गया। इस पर वीरेन्द्र सिंह फौजदार ने अपना नाम चुनाव से वापस ले लिया और पद को जूनियर के लिए छोड़ दिया। फौजदार के नाम वापिस लेने के बाद रोहित चौधरी को कार्यकारिणी सदस्य के पद पर निर्वाचित घोषित कर दिया गया।