Sunday, December 22

पंचकूला, 14 अक्तूबर-

आदर्श चुनाव आचार सहिंता के उल्लंघन पर आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार किया। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला विधानसभा के रिर्टनिंग अधिकारी सुशील कुमार ने कांग्रेस के प्रत्याशी के खिलाफ रविवार दिनांक 13 अक्तूबर को खंड बरवाला में बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

        इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश आहूजा ने चुनावी डयूटी को हल्के मे लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी कड़ा संदेश दिया है।  उन्होंनंे सुबह सैक्टर – 14 के राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुए कालका विधानसभा के लिए चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहें 80 अधिकारियों व कर्मचारियों की जानकारी ली। उनकी अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्होंनंे 22 प्रजाईडिंग आॅफिसर, 11 वैकल्पिक आॅफिसर, 47 पाॅलिंग आॅफिसर को 134 आर.पी. एक्ट के तहत नोटिस जारी कर उनकी इस कोताही के लिए जवाब मांगा । उन्होंने कहा कि संतोषजनक जबाव ना मिलने पर इनके खिलाफ चुनाव आयोग के नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

आहूजा ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों को ईवीएम मशीनों के क्रियान्वयन, रख-रखाव व पूरी चुनावी प्रक्रिया को सही प्रकार से चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारी/कर्मचारी चुनाव डियूटी को हल्के में न लेकर जिम्मेदारी के साथ अपनी डियूटी का निर्वहन करें अन्यथा चुनाव आयोग के नियमों की अवहेलना के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।