Sunday, December 22

पंचकूला, 15.10.19:-

हरियाणा विधानसभा चुनाव को जिला मे शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र व भय मुक्त माहौल मे संपन्न करवाने व कानून एवं व्यवस्था को लेकर पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल जी के दिशा निर्देशानुसार विभिन्न थाना क्षेत्रो मे जिला पुलिस व त्रिपुरा पुलिस के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना पिंजौर, पुलिस चौकी अमरावती तथा थाना क्षेत्र सैक्टर-5 पंचकुला के थाना क्षेत्रो मे निकाला गया ।

जिला मे विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त माहोल मे संपन्न करवाने के लिए तथा आमजन को निर्भिक होकर मतदान करवाने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल के कुशल मार्गदर्शन मे जिला पुलिस व त्रिपुरा पुलिस की एक कम्पनी द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान जनसाधारण को बताया गया की किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दे।  शरारती व असामाजिक तत्व व गड़बड़ी फैलाने वाले व नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।