पंचकुला 09 अक्टूबर :-
हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 को मद्देनजर रखते हुए जिला पंचकुला मे कमलदीप गोयल, ह.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देश पर चुनाव के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन पैदल फ्लैग-मार्च निकाला जा रहा है । बुधवार को पिंजौर विधान-सभा क्षेत्र मे पैदल मार्च किया गया । फ्लैग-मार्च के दौरान विधानसभा क्षेत्र में प्रबन्धक थाना पिंजौर निरीक्षक यशदीप सिंह के नेतृत्व मे हरियाणा पुलिस व आई0आर0बी0 की कम्पनी के जवानों तथा सम्बन्धित पर्यवेक्षण अधिकारियों ने पैदल फ्लैग-मार्च किया । फ्लैग-मार्च बस-अड्डा पिंजौर से शुरू होकर, पिंजौर मार्किट, एच0एम0टी0, सूरजपुर, मानकपुर, रत्तपुर कॉलोनी तथा मानकपुर होते हुए वापिस बस-अड्डा तक किया गया । मार्च के दौरान आमजन को जागरूक किया गया तथा मतदान के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई ।