पिंजौर विधान-सभा क्षेत्र मे फ्लैग-मार्च

पंचकुला 09 अक्टूबर :- 

हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 को मद्देनजर रखते हुए जिला पंचकुला मे  कमलदीप गोयल, ह.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देश पर चुनाव के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन पैदल फ्लैग-मार्च निकाला जा रहा है । बुधवार को पिंजौर विधान-सभा क्षेत्र मे पैदल मार्च किया गया । फ्लैग-मार्च के दौरान विधानसभा क्षेत्र में प्रबन्धक थाना पिंजौर निरीक्षक यशदीप सिंह के नेतृत्व मे हरियाणा पुलिस व आई0आर0बी0 की कम्पनी के जवानों तथा सम्बन्धित पर्यवेक्षण अधिकारियों ने पैदल फ्लैग-मार्च किया । फ्लैग-मार्च बस-अड्डा पिंजौर से शुरू होकर, पिंजौर मार्किट, एच0एम0टी0, सूरजपुर, मानकपुर, रत्तपुर कॉलोनी तथा मानकपुर होते हुए वापिस बस-अड्डा तक किया गया । मार्च के दौरान आमजन को जागरूक किया गया तथा मतदान के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई ।

कांग्रेस को झटका: अंजलि डीके बंसल और देवीनगर भाजपा में शामिल

कांग्रेस को आज पंचकुला में बहुत बड़ा झटका लगा है, पंचकुला में कॉंग्रेस से टिकट की प्रबल दावेदार अंजलि डीके बंसल चंद्रमोहन को पैराशूट उम्मीदद्वार बनाए जाने से नाराज़ थीं। बीते दिनों उन्होने प्रेसवार्ता कर अपनी नाराजगी जताई भी थी। पार्टी के लोगों ने उनकी नाराजगी को तंवर के इस्तीफे से जोड़ कर उन्हे अनसुना कर दिया। पंचकुला कालोनियों एवं ग्रामीण क्षेत्र में आपनी पकड़ रखने वाली अंजलि डीके बंसल कोई अनजाना नाम नहीं है। कालका से लेकर पंचकुला तक में उनके समर्थक भरे पड़े हैं, और तो और उन्हे अग्रवाल समाज का भी आशीर्वाद प्राप्त है। हरियाणा चुनावों में किसी भी अग्रवाल समाज से संबन्धित प्रत्याशी को टिकट न मिलने से अग्रवाल समाज पहले ही से काँग्रेस से नाराज़ चल रहा है।

  • शहर में भाजपा द्वारा अतुल्य विकास कार्योे से प्रभावित: अंजलि बंसल
  • हरियाणा कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर ने भी थामा भाजपा का दामन, कहा भाजपा संग मिलकर करेंगे विकास कार्य

पंचकूला 9 अक्टूबर 2019: 

कांग्रेस के भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय डीके बंसल की पत्नी अंजलि बंसल तथा हरियाणा कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर भारी संख्या में अपने समर्थकों सहित भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में सम्मलित किया। भाजपा का कुन्बा निरतंर बढ़ाता जा रहा है और यह सब केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों का नतीजा है।

मुख्यमंत्री निवास में पार्टी से जुडऩे के बाद सभी ने भाजपा चुनाव कार्यालय, सेक्टर 8 पंचकूला में एक संयुक्त प्रैस वार्ता को संबोधित भी किया। इसमें भाजपा प्रत्यशी ज्ञानचंद गुप्ता के साथ केन्द्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया और जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा भी मौजूद रहे। अंजलि व ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि भाजपा सदैव विकास कार्य के मार्ग में अग्रसर रही है और सबका साथ, सबका विकास की बात को सार्थक करते हुए, क्षेत्रवाद, जातिवाद, परिवारवाद से मुक्त होकर भाजपा सरकार ने विकास किया है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष उमेश सूद, महामंत्री हरिन्द्र मलिक, पूजा बंसल, मीडिया प्रभारी  विकास पाल, नवीन गर्ग आदि मौजूद रहे।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 09.10.2019

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Yogesh R/o # 1317/18, Ph-11, Mohali (PB) while playing satta near Qila Main Gate, Manimajra, Chandigarh on 08.10.2019. Total cash Rs. 2450/- was recovered from his possession. A case FIR No. 164, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

One arrested for deterring public servant

          A case FIR No. 269, U/S 279, 353, 186 IPC & 185 Motor Vehicle Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of HC Sada Shivtripathi, PCR Staff against driver of car No. CH-01BX-9416. An information was received from control room that one car No. CH-01BX-9416 sped away after accident in Panchkula and crossed TPT light point, Chandigarh on 07.10.2019. Staff of PCR vehicle Echo-34 signaled said car to stop near Railway Light Point but said car driver hit to PCR vehicle Echo 34 and sped away. Later said car was rounded up near BDC light point by PCR staff.  Alleged car driver namely Kanav Partap Hoon R/o # 323/A, Sector-6, Panchkula (HR) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Pardeep Kumar R/o # 2837/1, Sector-49, Chandigarh reported that 1 gold mangalsutra, 2 gold rings, 2 gold ear stud, 1 silver anklet and cash Rs. 5000/- from his house between 04-10-2019 to 08-10-2019. A case FIR No. 127, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Chander Kishor R/o # 127, Vikash Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-Rickshaw parked near his house on the night intervening 07/08-10-2019. A case FIR No. 179, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

आज का पंचांग

पंचांग 09 अक्टूबर 2019   

विक्रमी संवत्ः2076, 

शक संवत्ः1941,

मासः आश्विनी़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी सांय 05.19 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठाः रात्रि 11.12 तक है, 

योगः शूल रात्रि 01.41 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः06.22, 

सूर्यास्तः05.54 बजे।

नोटः आज प्रातः 9.41 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए।

आज पापांकुशा एकादशी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।