पंजाब एवं महाराष्ट्र कोआपरेटिव बैंक लि. के चेयरमैन एस. वरयाम सिंह को मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने पहले ही पकड़ लिया है. पिछले दिनों पीएमसी बैंक की धोखाधड़ी सामने आने के बाद आरबीआई की तरफ से खाता से निकासी की रकम 10,000 रुपये तय की गई थी. आरबीआई के इस कदम के बाद बैंक के हजारों ग्राहक काफी परेशान थे.
नयी दिल्ली:
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक मामले में कथित फर्जीवाड़े की जांच के तहत लगातार छापेमारी कर रही है. सोमवार को ईडी ने 2 जगहों पर छापेमारी की. यह छापेमारी राकेश और सारंग के करीबी के यहां की गई. पीएमसी बैंक को कर्ज में डुबाने वाले 44 बड़े अकाउंटों में 10 खाते HDIL और वाधवान से जुड़े हैं. उन 10 खातों में से एक सारंग वाधवान और दूसरा राकेश वाधवान का निजी खाता है. गुरुवार को इन दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जांच में सहयोग नहीं करने पर यह गिरफ्तारी हुई थी.
इसके बाद ईडी जांच को आगे बढ़ाने के लिए लगातार छापे मारी कर रही है. सोमवार को ईडी ने अलीबाग में राकेश और सारंग के करीबी के यहां 22 कमरों के बगले में छापेमारी की. बताया जा रहा है कि इस बंगले को ईडी अटैच करने वाला है.
इस छापेमारी में सबसे खास बात यह है कि एक प्लेन मिला है जो कि HDIL के प्रमोटर के नाम से है. HDIL के नाम एक याट भी मिला है. ये याट इस समय मालदीव में खड़ा है. इस याट को ईडी अपने कब्जे में लेने की तैयारी कर रही है. पिछले दिनों पीएमसी बैंक की धोखाधड़ी सामने आने के बाद आरबीआई की तरफ से खाता से निकासी की रकम 10,000 रुपये तय की गई थी. आरबीआई के इस कदम के बाद बैंक के हजारों ग्राहक काफी परेशान थे.
इससे पहले आरबीआई (RBI) ने 24 सिंतबंर को जारी किए आदेश में पीएमसी बैंक पर छह महीने के लिए रोक लगा दी थी. उस समय रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक के खाताधारकों के लिये निकासी की सीमा 1,000 रुपये तय की थी. इसके अलावा इस अवधि में बैंक द्वारा नया कर्ज देने पर भी रोक लगाई गई थी.
PMC बैंक के चेयरमैन वरयाम सिंह गिरफ्तार
पंजाब एवं महाराष्ट्र कोआपरेटिव बैंक लि. के चेयरमैन एस. वरयाम सिंह को मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने पकड़ लिया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पीएमसी बैंक में दो हफ्ते पहले अनियमितता उजागर होने के बाद से ही वरयाम सिंह (68) लापता थे.
मुंबई पुलिस ने उन्हें माहिम इलाके से धर दबोचा. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि उससे हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रचर लि. (एचडीआईएल) में 4,335 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में पूछताछ की जाएगी. शनिवार दोपहर वरयाम सिंह ने आर्थिक अपराध शाखा को पत्र लिखा था जिसमें उसने कहा था कि वह ईओडब्ल्यू के समक्ष शाम में आत्मसमर्पण कर देगा. लेकिन उसे उसके छिपने के ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया.