Saturday, January 25

पंचकूला की राजनीति से चंद्र मोहन को टिकट मिलने से विधायक जीके बंसल की पत्नी अंजली डीके बंसल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा को हरियाणा में कांग्रेस का विनाश करने के लिए जिम्मेदार ठहराया ।

उन्होंने कहा कि चंद्रमोहन से उन्हें कोई नाराजगी नहीं वह तो स्वयं ही पंचकूला से उम्मीदवारी नहीं चाहते थे, लेकिन शैलजा हुड्डा टिकट गुटबाजी के चलते स्थानीय उम्मीदवारों को दरकिनार करके चंद्रमोहन को प्रत्याशी बनाया गया ।

आपको बता दें अंजली डीके बंसल और अन्य प्रत्याशी पिछले कई वर्षों से पंचकूला मैं जनसंपर्क बना रहे है। पार्टी सूत्रों के अनुसार चंद्र मोहन की टिकट की घोषणा होने से ठीक पहले तक अंजली बंसल और रंजीता मेहता का नाम टिकट के लिए चर्चा में रहा। पार्टी की प्रणाली को बिगाड़े जाने पर ने सारा आरोप शैलजा पर लगाते हुए कहा के पार्टी के बारे में सोचना तो दूर बल्कि वह इसको तहस-नहस करने तुली हुई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि चंद्रमोहन ने डीके बंसल की चुनाव में मदद की थी, इस चीज को वह बिल्कुल नहीं भूले, उनकी नाराजगी चंद्रमोहन से नहीं बल्कि कुछ नेताओं द्वारा पार्टी में पैदा की गई व्यवस्था से है। उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़कर नहीं जाएंगे बल्कि यहीं रह कर कार्यप्रणाली का विरोध करेंगे अशोक तंवर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की पार्टी हाईकमान द्वारा तँवर को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था जब लोगों ने उनका सहयोग किया तो उन्हें तवर गुट का बताकर नकार दिया गया जोकि सरासर गलत है अंजलि ने कांग्रेस पार्टी से जवाब तलब किया कि उन्हें बताएं जो कार्यकर्ता उनसे जुड़े हुए हैं और स्थानीय नेताओं को ही जानते हैं उनसे क्या कहा जाए।

विधायक के जनता लिए बनाया जाता है पार्टी का फर्ज बनता है टिकेट की उम्मीदवारी जनता की पसंद को देखते हुए ही तय की जाए। अंजलि ने स्पष्ट किया मौजूदा उम्मीदवार के लिए वोट नहीं मांगेंगे परंतु कांग्रेसी होने के नाते वह और उनका परिवार कांग्रेस को ही वोट करेगा।

कृष्ण लाल अग्रवाल नन्हा ने कहा के चंद्र मोहन का वह पहले से विरोध करते हैं अब भी उनको वोट नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि वे चंद्र मोहन को पंचकूला का मानने से इनकार करते हैं क्योंकि जब वह हजकाँ की ओर से नलवा का चुनाव लड़े थे तो उन्होंने स्वयं को कांग्रेस का कट्टर विरोधी साबित किया था अब वो किस मुंह से वोट मांगेंगे।