Sunday, December 22

पंचकूला,3 अक्टूबर।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं सह संगठन मंत्री अजय गौतम ने आम आदमी पार्टी छोड़कर जेजेपी का दामन थाम लिया। नई दिल्ली स्थित जेजेपी कार्यालय में पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की । पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा।

अजय गौतम ने कहा कि प्रदेश ही नहीं देश भर में दुष्यंत चौटाला की एक अलग छवि बनी हुई है और उनके विजन से प्रभावित होकर वे जेजेपी में शामिल हुए हैं।