Sunday, December 22

पंचकूला 3 अक्टूबर, ( सारिका तिवारी)

पंचकूला से कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्रमोहन कल सुबह 11:00 बजे नामांकन दाखिल करेंगे पत्रकारों से बातचीत करते हुए चंद्रमोहन ने कहा नामांकन के समय उनके चुनाव क्षेत्र के लोग ही उनके साथ होंगे जनता ही उनके लिए महत्वपूर्ण रही है ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा किया गया कटाक्ष के जवाब में उन्होंने कहा के भले ही उन्हें टिकट ना मिली हो फिर भी 10 साल अपने चुनाव क्षेत्र में ही रहे जरूरत पड़ने पर सबसे आगे रहकर लोगों की मदद की उन्होंने दावा किया ज्ञान चंद गुप्ता के 5 साल कार्यकाल के 5 दिन के बराबर है उन्होंने भाजपा सरकार को बहुत ही गैर जिम्मेदार बताते हुए कहा के कांग्रेसी शुरू की गई परियोजना को अपने सिर चेहरे की तरह बांधने के लिए भाजपा माहिर है व्हाट्सएप उन्होंने कहा कांग्रेस की परियोजना रही भाजपा लेकिन कोई भी काम करने में भाजपा सक्षम नहीं रही मेडिकल कॉलेज खोले जाने का दावा करने वाली भाजपा मेडिकल कॉलेज पत्थर रखने में भी असफल रही है।

चंद्रमोहन ने आशा जताई पंचकूला उनके साथ हैं और भारी मतों से उन्हें विजय मिलेगी