01 अक्टूबर 2019 :-
श्री कमलदीप गोयल, ह.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकूला के आदेशानुसार अपराध की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड के लिये पंचकुला पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कालका रेलवे स्टेशन से गत 10 सितंबर को बद्दी के लिए टैक्सी किराए पर की और फिर टैक्सी चालक परविंदर सिंह उर्फ बिट्टू (40) की हत्या करने वाले चौथे आरोपी को सैक्टर-19 क्राइम ब्रांच के इंचार्ज इंस्पेक्टर कर्मवीर के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपी की पहचान गोबिंद राम उर्फ योगी पुत्र जयराम वासी जिला हनुमानगढ राजस्थान के रूप में हुई हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को भटिंडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे चार के दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया हैं। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से हथियार व वारदात के समय पहने कपडे रिकवर करेगी। क्राइम ब्रांच की टीम इससे पहले इस मामले मे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।