आज का पंचांग

पंचांग 16 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया दोपहर 02.36 तक, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः रेवती रात्रि 04.22 तक है, 

योगः वृद्धि रात्रि 10.53 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.10, 

सूर्यास्तः 06.21 बजे।

नोटः आज रात्रि 4.22 से पंचक समाप्त हो रहे हैं।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

एलओसी पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना हरदम तैयार

पाकिस्तानी प्रधान मंत्री आए दिन अंतर्राष्ट्रीय अखबारों और टीवी चैनलों को साक्षात्कार दे रहा हैं की वह युद्ध नहीं चाहता, परंतु हर बार वह परमाणु शक्ति होने का दंभ भरता हैं। वह दुनिया को परमाणु ब्लैकमेल करता रहता हैं। वह अपने बयानों में हमेशा यह दोहराता हैं की पाकिस्तान पहले युद्ध आरंभ नहीं करेगा लेकिन एलओसी पर युद्धविराम का लगातार उल्लंघन भी करता रहता हैं। उसके हालिया साक्षात्कार के बाद से पाकिस्तान की तरफ से बढ़त सैनिक गतिवधियाँ और लगातार संघर्षविराम की अवहेलना पर भारतीय सेना ने युद्ध के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष खतरों के मद्देनजर एलओसी(LoC) (नियंत्रण रेखा) पर अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है।

नई दिल्ली:

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बढ़ते आक्रामक रुख और युद्ध के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष खतरों के मद्देनजर एलओसी(LoC) (नियंत्रण रेखा) पर अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है. जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा 6 अगस्त को खत्म कर दिए जाने के बाद सीमापार से युद्ध की अप्रत्यक्ष धमकियां मिलती रही हैं. अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शनिवार को एलओसी पर पाकिस्तान से सैन्य हमले के खतरे के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की. इससे पहले, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने नियंत्रण रेखा पर भारत की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए घाटी का दौरा किया था.

कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह 

सेना ने खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया कि सितंबर के पहले सप्ताह में, पाकिस्तान ने अपने इलाके में एलओसी से 30 किलोमीटर दूर एक ब्रिगेड-साइज फौज को भेजा था. पाकिस्तान में पीओके के सामने बाग और कोटली सेक्टर में लगभग 2,000 जवानों को तैनात किया गया है. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन को भी बढ़ाया है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने जम्मू एवं कश्मीर के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर भारत के खिलाफ आक्रामक रुख रखा है. पाकिस्तान कश्मीर पर अपनी बयानबाजी में भारत के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय समर्थन हासिल करने की पूरी कोशिश कर रहा है. 6 अगस्त को जम्मू एवं कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसले के एक दिन बाद, इमरान खान ने पाकिस्तान संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए भारत के साथ युद्ध होने की संभावना जताई थी.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा था, “पुलवामा जैसे हमले फिर से हो सकते हैं. मैं पहले से ही यह अनुमान लगा सकता हूं कि वे ऐसा करेंगे. वे फिर से हम पर आरोप लगाने की कोशिश करेंगे. वे हम पर फिर से हमला कर सकते हैं और हम इसका पलटकर जवाब देंगे, तब क्या होगा? उस युद्ध में कौन जीतेगा?” उन्होंने कहा, “कोई भी इसे नहीं जीतेगा और पूरी दुनिया के लिए इसके दुखद परिणाम होंगे. यह न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं है.”

इमरान ने शनिवार को अल जजीरा चैनल को दिए एक साक्षात्कार में भारत के साथ संभावित परमाणु युद्ध की गीदड़ भभकी फिर दोहराई. उन्होंेने कहा, “पाकिस्तान कभी भी परमाणु युद्ध शुरू नहीं करेगा. मैं शांतिवादी हूं, मैं युद्ध विरोधी हूं. मेरा मानना है कि युद्ध से समस्याओं का समाधान नहीं होता..जब दो परमाणु सशस्त्र देश एक पारंपरिक युद्ध लड़ते हैं, तो इसकी परिणीति परमाणु युद्ध में होने की पूरी संभावना है. जो अकल्पनीय होगा.”

भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जो उस समय पूर्वी एशिया के दो-देशों के दौरे पर थे, उन्होंने भी जोरदार पलटवार किया, जिससे पाकिस्तान द्वारा किसी भी सैन्य दुरुपयोग के बारे में भारत का रुख स्पष्ट हो गया. सिंह ने दक्षिण कोरिया में कहा था, “भारत अपने इतिहास में कभी भी आक्रमण करने वाला नहीं रहा है और न ही कभी होगा.

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भारत अपनी रक्षा के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल नहीं करेगा.” पाकिस्तान कश्मीर घाटी पर भारत के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय समर्थन हासिल करने के लिए दोहरी चाल चलता रहा है. साथ ही वह एलओसी पार कर भारतीय सीमा में घुसने के लिए घुसपैठियों को मदद देता रहा है.

सुरक्षा सूत्रों ने आकलन किया है कि पिछले एक महीने में कम से कम 40 से 50 प्रशिक्षित आतंकवादी भारत में पार कर चुके हैं. यह भी अनुमान है कि लगभग 200 से 250 प्रशिक्षित आतंकवादी भारत में प्रवेश करने के लिए विशेष रूप से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों ने एलओसी के किनारे आतंकी लॉन्च पैड सक्रिय कर दिए हैं. भारतीय सेना ने कहा है कि वह पाकिस्तान के किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए तैयार है.

बदलते समीकरण देंगे प्रदेश को मजबूत विपक्ष

हरियाणा में राजनीतिक समीकरण बदलने से भाजपा के लिए जीत की डगर आसान नहीं रह गई है। कुछ समय पहले तक इनेलो जज्पा आदि पार्टी छोड़कर जाने वाले नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे थे परंतु अब हालात बदल गए हैं। खासतौर पर कांग्रेस में संगठन में फेरबदल के बाद।
पिछले दिनों इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने इनेलो छोड़ने की घोषणा की थी यह इनेलो के लिए बहुत बड़ा झटका था। अब एक और बड़ा झटका उस समय लग रहा है जब इनेलो 25 सितंबर को कैथल में चो देवीलाल के जन्मदिन पर सम्मान दिवस रैली की तैयारियों में जुटी हुई है।
इनेलो के लिए बुरी खबर यह है कि एक मजबूत और लोकप्रिय नेता पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी आज साय कांग्रेस में शामिल हो गए। वे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नई दिल्ली कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा मामलों के प्रभारी गुलाम नबी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल उनकी घोषणा करेंगे।

प्रदीप चौधरी 2009 में इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट पर कालका से विधायक बने थे। उन्होंने इनेलो के लिए कई चुनाव लड़े। ओम प्रकाश के विश्वासपात्र प्रदीप चौधरी का क्षेत्र में अच्छा खासा रसूख है और वे जनसंपर्क में कभी कोताही नहीं बरतते। इनेलो के सूत्रधार अभय सिंह चौटाला से प्रदीप चौधरी की गाढ़ी छनती थी। पता चला है कि कई और इनेलो नेता कांग्रेस के संपर्क में है जो इसी सप्ताह कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा करने वाले हैं। प्रदीप चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस को इस क्षेत्र में काफी मजबूती मिलेगी।

बता दें कि प्रदीप चौधरी और नारायणगढ़ के पूर्व विधायक रामकिशन आपस में रिश्तेदार हैं और रामकिशन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा कुमारी शैलजा के निकटतम विश्वास पत्रों में गिने जाते हैं। अब प्रदीप चौधरी और रामकिशन दोनों मिलकर पूरे अंबाला लोकसभा क्षेत्र में बहुत असरदार साबित होंगे सुश्री कुमारी शैलजा और ताकतवर हो जाएगी।

खबर है कि नलवा , आदमपुर, बरवाला (हिसार) आदि क्षेत्रों से लगभग 9 नेता 25 सितम्बर से पहले कांग्रेस का हाथ थाम लेंगे।

प्रदीप चौधरी ने ऐनक उतार थामा हाथ

धर्मपाल वर्मा, पंचकूला:

कुछ समय पहले तक इनेलो जज्पा आदि पार्टी छोड़कर जाने वाले नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे थे परंतु अब हालात बदल गए हैं। खासतौर पर कांग्रेस में संगठन में फेरबदल के बाद।

इनेलो के लिए बुरी खबर यह है कि एक मजबूत और लोकप्रिय नेता पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी आज साय 6:30 बजे कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं । वे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नई दिल्ली कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा मामलों के प्रभारी गुलाम नबी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल उनकी घोषणा करेंगे। प्रदीप चौधरी 2009 में इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट पर कालका से विधायक बने थे। उन्होंने इनेलो के लिए कई चुनाव लड़े। ओम प्रकाश के विश्वासपात्र प्रदीप चौधरी का चित्र में अच्छा खासा रसूख है और वे जनसंपर्क में कभी कोताही नहीं बरतते।

हरियाणा में भी असम की तर्ज़ पर लागू होगा एनआरसी : खट्टर

पंचकूला, 15 सितंबर:

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने कहा कि असम की तरह हरियाणा में भी राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) लागू किया जायेगा। इसके अलावा राज्य में कानून आयोग के गठन करने पर भी विचार किया जा रहा है। समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों की सेवायें लेने के लिये अलग से एक स्वैच्छि विभाग का गठन किया जायेगा।मुख्यमंत्री आज अपनी सरकार के पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यों की जानकारी देने के लिये पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे महा जन संपर्क अभियान के अंतिम दिन पंचकूला में हरियाणा राज्य मानव अधिकार आयोग के पूर्व चेयरमैन न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) एचएस भल्ला के सेक्टर 16 स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

  एक प्रश्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पांच दिवसीय महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उसी कड़ी में आज पंचकूला में वे विभूतियों से मिल रहे है। न्यायमूर्ति भल्ला के अलावा पूर्व एडमिरल जेएस लांबा सेक्टर 6 एमसीडी तथा लैफ्निेट सेवानिवृत बलजीत सिंह जायसवाल अमरावती इनक्लेव में भी उन्होंने मुलाकात की।

  मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य सरकार द्वारा पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में किये गये कार्यों की जानकारी लोगों तक पंहुचाना है। वे आने वाले समय में क्या करना है, इसके बारे भी प्रबुद्ध लोगों से सुझाव भी ले रहे है। अच्छे सुझाव को हम अपने संकल्प पत्र में शामिल भी कर सकते है। 

मनोहरलाल ने कहा कि विकास कार्यों का आॅडिट समाज के प्रबुद्ध लोगों से हो इसके लिये सोशल आॅडिट सिस्टम लागू किया जायेगा, जिसमें भूतपूर्व सैनिकों, अध्यापकों, इंजीनियर या किसी अन्य प्रकार की विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाली विभूतियों को शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसके लिये अलग से एक स्वैछिक विभाग का गठन किया जायेगा।

एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र पर हरियाणा सरकार तेजी से कार्य कर रही है तथा इसके आंकड़ांे का उपयोग राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर में भी किया जायेगा। उन्होंने न्यायमूर्ति एचएस भल्ला के प्रयासों की सराहना की कि सेवानिवृति के बाद भी वे एनआरसी डाटा का अध्ययन करने के लिये असम के दौरे पर जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह सरकार के लिये भी एक तरीके से बेहतर होगा और भल्ला की सेवायें राज्य में स्थापित किये जाने वाले एनआरसी के लिये उपयोगी होंगी।  मुख्यमंत्री ने न्यायमूर्ति भल्ला के साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कुछ कानून बहुत पुराने हो गये है, उन्हें बदलने की भी आवश्यकता है। उदाहरण के लिये वन विभाग का पीएलपी एक्ट ऐसा है, जिसमें बदलाव जरूरी है। हरियाणा सरकार ने इसमें संशोधन भी किया है। 

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अनुछेद 370 व धारा 15ए अखंड भारत के निर्माण में लगभग 70 व 72 वर्षों से अडचन बनी हुई थी, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार के दूसरे कार्यकाल में संशोधित कर दिया है। पूरे भारत में इसकी प्रशंसा हो रही है। लैफ्निेट जनरल बीएस जयसवाल ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि संविधान का अनुछेद 51 नागरिकों का देश के प्रति क्या कत्र्तव्य होना चाहिए इसकी व्यांख्या देता है परंतु कोई भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान हमें मौलिक अधिकारों के साथ साथ क्या देश के प्रति हमारे कत्र्तव्य है, इसकी भी जानकारी देता है। नागरिकों को अधिकारों की तरह अपने कत्र्तव्यों के प्रति भी संवेदनशील होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि संघ के प्रचारक के रूप में उनमें तो देश सेवा, राष्ट्र सेवा व समाज सेवा सर्वोंपरी है और पिछले पांच वर्षों से प्रदेश के ढाई करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर उन्होंने निष्ठाभाव व पारदर्शी तरीके से कार्य किये है और इसी कड़ी में उन्होंने पिछले दिनों में सभी 90 विधानसभाओं में जन आशीर्वाद की यात्रा से लोगों के साथ संपर्क किया और 8 सितंबर को स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रोहतक में प्रदेश के लोगों को संबोधित किया था।  जिन प्रबुद्ध व्यक्तियों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की और पिछले पंाच वर्षों में सरकार द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी तो सभी ने मुख्यमंत्री की भूरि-भूरि प्रंशसा करते हुए कहा कि उनकी छवि साफ है, राजनीति में ऐसा व्यक्तित्व बहुत कम मिलता है।

मुख्यमंत्री के साथ विधायक ज्ञानचंद गुप्ता व श्रीमती लतिका शर्मा, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त कमलदीप गोयल, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा, भजपा नेता कुलभूषण गोयल, एडवोकेट रणधीर सिंह जागलान के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Police Files, Chandigarh

CHANDIGARH – 15.09.2019

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Rahul R/o # 490, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh, while playing satta near Sabzi Mandi, Vikas Nagar, Chandigarh on 14.09.2019. Total cash Rs. 3120/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 160, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & other resident of Sector 45, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 114, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Sector 11, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 115, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

Sandeep Kumar R/o # 101, Gali No. 01, Kansal, Distt. Mohali (PB) reported that he is working as helper at HP Petrol Pump, Sector-20, Chandigarh and on night intervening 13/14-09-2019, unknown person stolen away 6 Mobile Phones of workers from room at HP Petrol Pump, Sector-20, Chandigarh. A case FIR No. 113, U/S 380 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

 Ravi Kumar R/o # 25, Village Daria, Chandigarh reported that unknown person stolen away Complainant’s Auto No. CH01TB-2814 parked near House No. 192 Village Daria, Chandigarh on night intervening 12/13-09-2019. A case FIR No. 245 U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

Naresh Kumar R/o # 292, Village Maloya, Chandigarh alleged that Bharat Bhushan, Himanshu, Abhishek all R/o # 341, Village Maloya, Chandigarh who attacked on complainant, his son Kunal and nephew Bhupinder Singh with Dranti (Sickle) at their farms at Village Maloya, Chandigarh on 14-09-2019. A case FIR No. 149, U/S 323, 452, 506, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

15 सितंबर 2019 भावनाओं में उतार-चढ़ाव और जीवन में बदलाव महसूस कर सकते हैं. किसी बात की ज्यादा चिंता न करें तो यही आपके लिए अच्छा रहेगा. साथ काम करने वाले लोग मददगार रहेंगे. पिछले कुछ समय से चला आ रहा झंझट खत्म होगा और आपको कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है. आप कुछ अच्छी योजनाएं बनाएंगे जिनसे आने वाले दिनों में आपको फायदा होने के योग हैं.

Taurus

15 सितंबर 2019 आज आपको अपनी अहमियत पता चल सकता है. रोजमर्रा के काम समय से निपटाने की कोशिश करेंगे. जिम्मेदारियां निभाने वाला दिन है. एक के बाद एक कोई न कोई काम चलता रहेगा. किसी से नया संबंध बन सकता है, जिससे आपको नई ऊर्जा महसूस होगी. अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. हर मामले को अपने स्तर से निपटाने की कोशिश करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ा पद मिलने की संभावना है. नौकरी में पदोन्नति और कारोबार में बड़े फायदे के योग हैं.

Gemini

15 सितंबर 2019 अचानक धन लाभ या किसी योजना से आपको बड़ा फायदा हो सकता है. आपके ज्यादातर अधूरे काम पूरे हो सकते हैं. आज लिए गए फैसले लंबे समय तक अच्छा असर दिखाएंगे. फायदेमंद लोग आपसे अचानक मिल सकते हैं. छोटी कारोबारी यात्रा होने की भी संभावना है. किसी भी तरह का निवेश पार्टनर की सलाह लेकर ही करें.

Cancer

15 सितंबर 2019 पैसों के मामले में आपका काम नहीं रुकेगा. अचानक धन लाभ हो सकता है. लोगों के मन में क्या चल रहा है, यह आप समझ जाएंगे. निजी और पारिवारिक जीवन में सफलता और संतुष्टी मिल सकती है. बिजनेस में मेहनत के दम पर सफलता मिलने के योग हैं. खर्चा करने के मामलों में मन पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें. पारिवारिक मामले आसानी से सुलझ सकते हैं. धैर्य रखेंगे तो सक्सेस मिल सकती है. अटके हुए काम भी पूरे होने के योग हैं और आपके कामों की तारीफ हो सकती है.

Leo

15 सितंबर 2019 कोई व्हीकल खरीदने का मूड भी बन सकता है. आज आप ज्यादा ही संवेदनशील हो सकते हैं. बिजनेस और कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्राएं हो सकती हैं. पुरानी मेहनत का फल मिल सकता है. थोड़ा समय जरूर लगेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. धन लाभ के भी योग हैं.

Virgo

15 सितंबर 2019 किसी व्यक्ति के साथ आपके संबंधों में सुधार होने के योग हैं. आत्मविश्वास से काम करें. किसी काम की जिद भी न करें. अपनी आदत सुधारने की कोशिश करें. आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. छिटपुट तौर पर बिगड़े हुए रिश्ते और कामकाज में सुधार हो सकता है. लोगों के प्रति आपका व्यवहार दोस्ताना रहेगा. पिछले निवेश से भी आपको फायदा हो सकता है.

Libra

15 सितंबर 2019 चंद्रमा की स्थिति आपकी राशि के लिए अच्छी हो सकती है. कम से कम समय में बहुत से काम निपटाने की कोशिश करेंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता के योग बन रहे हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. इस राशि वाले लोगों के रोमांटिक संबंधों में नई गति आ सकती है. बिजनेस में फायदा और नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से मदद मिल सकती है. प्रॉपर्टी और लेन-देन के मामलों में किस्मत का साथ भी मिल सकता है.

Scorpio

15 सितंबर 2019 किसी काम को खुद लीड करेंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन दूसरों के निर्देशों को मानते हुए काम करना हो, तो आपके लिए दिन सामान्य है. आपकी राशि के लिए चंद्रमा की स्थिति ठीक है. कामकाज ज्यादा रहेगा. आज मेहनत भी ज्यादा हो सकती है. इससे आपको बड़ा फायदा होगा. कोई नई चीज सीख सकते हैं. मांगलिक समारोह में भी शामिल होने के योग हैं. नए दोस्तों से मुलाकात फायदेमंद हो सकती है.

Sagittarius

15 सितंबर 2019 एक्स्ट्रा समय निकाल कर चलें. आज आप कामकाज में लगे रह सकते हैं. मकर राशि वालों के मन में तारीफ पाने की इच्छा हो सकती है. अपनी बात साफ तरीके से रखें. आज आप हर किसी की भी बात पर भरोसा कर सकते हैं. ऑफिस में आपके कामकाज की जांच हो सकती है. स्थितियां आपके ही फेवर में हो सकती हैं.

Capricorn

15 सितंबर 2019 कुछ खास काम परिवार की मदद से पूरे हो सकते हैं. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. किस्मत का साथ मिल सकता है. नौकरी और कारोबार का तनाव भी आज दूर हो सकता है. एकाग्रता से आपको सफलता मिलने के योग हैं. निपटाया गया काम आपके लिए बहुत हद तक फायदेमंद साबित हो सकता है. आपको आगे बढ़ने के लिए नए रास्ते मिल सकते हैं. लोग आपका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश कर सकते हैं.

Aquarius

15 सितंबर 2019 आज आप किसी भी तरह अपना काम पूरा कर ही लेंगे और लोगों से भी आपको मदद मिलती रहेगी. कोर्ट-कचहरी से जुड़े काम समय से पूरे होने के योग बन रहे हैं. पुराना लोन बाकी रहा हो तो वो चुकाने का मन बन सकता है. रिश्तों के दायरे में कुछ पुराने मामलों में फैसले लेने से आपको फायदा हो सकता है. आपके रुके हुए काम भी पूरे हो सकते हैं. ऑफिस में कुछ लोग आपसे खुश रहेंगे. काम के प्रति समर्पण होने से अधिकारी और बड़े लोग भी इम्प्रेस हो सकते हैं.

Pisces

15 सितंबर 2019 कामकाज की वजह से सम्मान मिलने के योग हैं. पार्टनर से सहयोग ओर फायदा मिल सकता है. सितारों की स्थिति अच्छी होने से दिन शुभ रहेगा. खर्च-निवेश का फैसला भी खुद ही करें. रोजमर्रा के काम भी समय पर पूरे होने के योग हैं. घर-परिवार और ऑफिस में आपको फायदा हो सकता है. आपको सहयोग भी मिल सकता है. जमीन से संबंधित बिजनेस करने वालों को फायदा होने के योग बन रहे हैं.

aaj ka panchaang

पंचांग 15 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः2076, 

शक संवत्ः1941,

मासः आश्विनी़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा दोपहर 12.24 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद रात्रि 01.45 तक है, 

योगः अतिगण्ड रात्रि 10.13 तक, 

करणःकौलव, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः06.09, 

सूर्यास्तः 06.22 बजे।

नोटः आज द्वितीया तिथि का श्राद्ध है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

सतीश पूनिया भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने

सतीश पूनिया भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सतीश पूनिया की घोषणा की। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पूनिया ने कहा कि राजनीति में पद नहीं, बल्कि जिम्मेदारी बड़ी होती है, जिसे पार्टी में दायित्व कहा जाता है।

जयपुर । राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि उनकी पहचान एक नेता के रूप में नहीं, बल्कि हमेशा से पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में रही है।

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पूनिया ने कहा कि राजनीति में पद नहीं, बल्कि जिम्मेदारी बड़ी होती है, जिसे पार्टी में दायित्व कहा जाता है।

उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व और पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी है, इससे प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ है। उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता ने मेरा साथ दिया है और आगे भी पूरे सहज भाव से साथ देंगे।
पूनिया ने कहा कि युवा पीढ़ी को यही संदेश है कि राजनीति में धैर्य रखना ही सबसे बड़ी ताकत है।

Police Files, Chandigarh

CHANDIGARH – 14.09.2019

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Kishor Kumar R/o # 569/1, Sector-38A, Chandigarh, near Sahpur light point on 13.09.2019 and recovered 24 injections of pheniramine maleate and Buperanorphine of drugs from his possession. A case FIR No. 148, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh against two persons who was arrested while consuming liquor at public place near market, Sector-49, Chandigarh on 13.09.2019. Later both were released on bail.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Uttar Pradesh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 112, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Gurdaspur, PB, harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 113, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Protection of Children Act 2015

          A case FIR No. 307 U/s 75, Juvenile Justice (Care & Protection of Children) Act 2015 has been registered in PS-39, Chandigarh against unknown person on the complaint of Tabshum Khan, District Child Protection Officer, Chandigarh. An E-Mail was received to District Child Protection Officer regarding child labour from a girl child age about 10 years at H. No. 2770, Sector-40-C, Chandigarh. Child was rescued and rehabilitated in Ashiana for girls Sector 15, Chandigarh on 03.09.2019. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 144, U/S 279, 338, 304-A IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of Lakhan Singh r/o # 1284, New Indira colony, MM, Chandigarh against Vijaypal singh R/o # 209, Sector-19-A, Chandigarh driver of Car No.CH01BP3393, who hit to a rehri rikshaw near Hotel Dreamland, Manimajra, Chandigarh on 23.10.2018. Rehri rickshaw puller namely Lakhan Singh and his wife got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Complainant’s wife namely Badami devi died later, during treatment. (This case has been registered on the direction of court)   

Theft

A case FIR No. 229, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Mikky R/o # 3360, Sector-32, Chandigarh reported that unknown person who stole away side mirrors of his two corolla car No. CH01AA0002, CH03V6458 and some of other luxurious cars. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Chandigarh reported that a person resident of Mohali abducted his daughter age about 19 years from his residence since 07.09.2019. A case FIR No. 145, U/S 366 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A person resident of Chandigarh reported that unknown person abducted his daughter age about 16 years from his residence since 09.09.2019. A case FIR No. 219, U/S 363 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh.  Investigation of the case is in progress