इमरान की गंदी राजनीति में काँग्रेस को फिर इस्तेमाल किया

पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता देगी. पाकिस्तान सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण नहीं देगी.

  • भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर को खुलेगा
  • भारत ने तीर्थयात्रियों से सेवा शुल्क लेने की पाक की मांग खारिज कर दी है

नई दिल्ली: 

पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता देकर कांग्रेस पार्टी को मझधार में डाल दिया है. हालांकि मनमोहन सिंह के दफ्तर ने इस बात से साफ इनकार किया है कि वो पाकिस्तान जाएंगे. उनके दफ़्तर ने ये भी साफ किया है कि उन्हें अभी तक कोई निमंत्रण पाकिस्तान से नहीं मिला है.

इधर, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, “हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित करना चाहेंगे. वह सिख समुदाय का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. हम उन्हें औपचारिक आमंत्रण भी भेजेंगे.” 

कुरैशी ने एक टीवी चैनल को बताया था, ‘‘करतारपुर गलियारे का उद्घाटन एक बड़ा कार्यक्रम है पाकिस्तान इसकी जोर-शोर से तैयारी कर रहा है। हमने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इसमें बुलाने का निर्णय किया है। हम जल्दी ही इस बारे में उन्हें एक औपचारिक पत्र भेजेंगे।’’ उन्होंने कहा कि सिंह सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। कुरैशी ने बताया, ‘‘सिख श्रद्धालुओं का स्वागत करके हमें प्रसन्नता होगी, जो गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर आने वाले हैं।’’

कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री रहते हुए 10 साल तक पाकिस्तान नहीं गए तो अब जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. यूपीए के दौर में पाकिस्तान ने मनमोहन सिंह को कई बार पाकिस्तान आने का न्योता दिया था.

आमतौर पर किसी भी देश से निमंत्रण मिलने पर आपको विदेश मंत्रालय को इस बात की जानकारी देनी होती है. कई बार विदेश मंत्रालय ऐसे मामले में जाने या नहीं जाने की सलाह भी देता है. हाल का वाकया ध्यान करें तो नवजोत सिंह सिद्धू को जब इमरान खान ने अपने शपथग्रहण समारोह में आने का न्योता भेजा था. उस समय विदेश मंत्रालय ने उन्हें पाकिस्तान जाने से नहीं रोक था. लेकिन मनमोहन सिंह के मामले में शायद ऐसा नहीं होगा.

सिद्धू के पाकिस्तान जाने का खामियाजा भुगत चुकी कांग्रेस किसी भी कीमत पर मनमोहन सिंह को पाकिस्तान जाने देने का रिस्क नहीं उठाएगी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म पाकिस्तान में हुआ था और वो सिख कौम से हैं. इसीलिए पाकिस्तान ने ये कार्ड जानबूझकर खेला है.

पंचकुला से गुप्ता और काल्का से लतिका लड़ेंगे चुनाव

करनाल से खट्टर, पंचकुला से गुप्ता, काल्का से लतिका और बादली से धनखड़ को पुन: टीकेट मिला है वही उद्योग मंत्री विपुल गोयल और राव रणबीर सिंह का टिकिट कटा । कुल मिला कर 9 महिलाओं को टिकिट मिला।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 30.09.2019:

Accident

A case FIR No. 122, U/S 279, 337 added 304A IPC has been registered in PS-49, Chandigarh against driver of bus No. HP-63-7554 namely Sunil Kumar R/o VPO Khundian, Distt. Kangra (HP) who hit to a car No. CH01BV8221 driven by Sahil R/o # 1121, Gali No. 4, Ward No. 23, Khalsa School Raod, Khanna (PB) age 26 years at light point, Sector 46/47-48/49, Chandigarh on 29.09.2019. Car driver got injured and declared dead at GMCH-32, Chandigarh.  Alleged bus driver arrested in this case and released on bail. Investigation of case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Chandigarh reported that his nephew age about 16 years has been missing/abducted from his residence since 22.09.2019. A case FIR No. 197, U/S 363 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A person resident of Chandigarh reported that his son age about 10 years has been missing from his residence since 28.09.2019. A case FIR No. 175, U/S 363 IPC has been registered in PS-Mauli jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband and others resident of Sector 52, Gurgaon, (HR), harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 123, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Mohali, (PB), harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 124, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Attempt to theft

A case FIR No. 123, U/S 379, 511 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Hitesh Malik R/o # 280, Advocate Society, Sector 49, Chandigarh who reported that unknown person tried to open his car No.  PB65(Temp)2019/4932 and also removed front door handles and number plate while it was parked in parking, Advocate Society, Sector 49A, Chandigarh on 29.09.2019. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Rajesh Kumar R/o # 81, GH-37, Sector-20, Panchkula, (HR) reported that unknown person stole away his Pulsor M/Cycle No. HP-12D-1149 which was parked near GPO, Sector-17, Chandigarh on 30.08.2019. A case FIR No. 308, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

हाईकोर्ट ने पी. चिदंबरम को नहीं दी जमानत, कहा- गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं

INX मीडिया केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने पी. चिदंबरम की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. 27 सितंबर को अदालत ने उनकी याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. यानी चिदंबरम को अभी न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा, वह 3 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं और तिहाड़ जेल में हैं.

  • दिल्ली हाईकोर्ट से पी. चिदंबरम को झटका
  • INX मीडिया केस में नहीं मिली जमानत
  • 3 अक्टूबर तक रहेंगे तिहाड़ जेल में

नयी दिल्ली:

पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. INX मीडिया केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने पी. चिदंबरम की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. 27 सितंबर को अदालत ने उनकी याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. यानी चिदंबरम को अभी न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा, वह 3 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं और तिहाड़ जेल में हैं.

इससे पहले 20 अगस्त को भी दिल्ली हाइकोर्ट ने पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत अर्जी ख़ारिज कर दी थी. जिसके बाद सीबीआई ने 21 अगस्त को पूर्व मंत्री को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था.

सोमवार को सीबीआई की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से कहा गया कि पी. चिदंबरम ने दो गवाहों को उनके खिलाफ ना बोलने को कहा है. इस दौरान उनकी तरफ से कहा गया कि पी. चिदंबरम गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं, इस बात को इनकार नहीं किया जा सकता है.

शुक्रवार को सुनवाई के दौरान पी. चिदंबरम की ओर से कहा गया था कि उन्होंने कभी इंद्राणी मुखर्जी से मुलाकात नहीं की थी, इस बात को पीटर मुखर्जी ने भी स्वीकारा है. हालांकि, इसके बाद भी सीबीआई की ओर से अदालत में कहा गया था कि पी. चिदंबरम को जमानत नहीं देनी चाहिए, अगर ऐसा होता है तो गवाह प्रभावित हो सकते हैं.

क्या है INX मीडिया केस?

गौरतलब है कि INX मीडिया केस में पी. चिदंबरम पर फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड (FIPB) से गैरकानूनी तौर पर मंजूरी दिलाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है. ये केस 2007 का है, जब पी. चिदंबरम यूपीए-2 सरकार में वित्त मंत्री थे. पूर्व वित्त मंत्री के अलावा CBI इस मामले में उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को भी गिरफ्तार कर चुकी है जो फिलहाल जमानत पर हैं.

कांग्रेस आज जारी करेगी पहली सूची, ये हैं दिल्ली से सटी सीटों पर संभावित उम्मीदवार

नयी दिल्ली:

कांग्रेस की पहली सूची सोमवार को किसी भी समय आ सकती है। कांग्रेस में भाजपा की तरह टिकटों के लिए अधिक घमासान नहीं है, लेकिन कई सीटों पर मारामारी इतनी है कि पार्टी के लिए फैसला आसान नहीं है। दक्षिण हरियाणा व एनसीआर से सटे सोनीपत जिले में कांग्रेस मुकाबले की पूरी तैयारी में है। फरीदाबाद व गुड़गांव की महानगर से जुड़ी सीटों पर भले ही कांग्रेस को कुछ कमजोरी दिख रही हो, मगर देहात में कांग्रेस, भाजपा को घेरने के लिए ठोस रणनीति  बनाएगी।

कांग्रेस मौजूदा विधायकों को फिर से मैदान में उतारने का फैसला पहले ही सुना चुकी है। ऐसे में कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों पर मारामारी नहीं है, परंतु जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही थी वहां पर पार्टी की टिकट की मांग कुछ ज्यादा ही है। उन स्थानों पर भी कांग्रेस की टिकट की मांग अधिक है जहां पर भाजपा के मौजूदा विधायक की खिलाफत मानी जा रही है।

दक्षिण हरियाणा की अधिकांश सीटों पर भी नजर आएगा भूपेंद्र हुड्डा का असर

कांग्रेस के लिए सबसे मुश्किल अहीरवाल के गढ़ में सेंध लगाने की है। गुड़गांव, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिले की सभी 11 सीटों पर भाजपा का कब्जा है। सही तस्वीर तो टिकट आवंटन के बाद ही सामने आएगी, लेकिन यह माना जा रहा है कि टिकट वितरण में दक्षिण हरियाणा की अधिकांश सीटों पर भूपेंद्र हुड्डा का असर नजर आएगा। अहीरवाल बेल्ट में कैप्टन अजय सिंह यादव की भी अनदेखी नहीं होगी, परंतु महेंद्रगढ़ जिले में किरण चौधरी को सम्मान दिया जा सकता है।

कैप्टन अजय सिंह यादव की भी नहीं होगी अनदेखी, निकट आ रहे हैं हुड्डा और कैप्टन 

खास बात यह है कि कटुता भुलाकर अब कैप्टन अजय सिंह यादव व किरण चौधरी भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निकट आ रहे हैं। टिकट वितरण में पार्टी की नवनियुक्त अध्यक्ष कुमारी सैलजा की भी प्रभावी भूमिका रहेगी। सैलजा सबको साथ लेकर चल रही है। उन्होंने ही इस बार लोस का चुनाव लड़ने वाले सभी वरिष्ठ नेताओं से नाम मांगे हैं। सात जिलों की अधिकांश सीटों पर कांग्रेस ने नाम तय कर लिए हैं। इनमें अंतिम समय में कुछ बदलाव संभव है। कैप्टन अजय सिंह यादव खुद विस चुनाव लड़ने की बजाय अपने बेटे चिरंजीव राव को विस चुनाव लड़वाएंगे। चिरंजीव लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं।

रेवाड़ी जिले से संभावित उम्मीदवार

 रेवाड़ी: चिरंजीव राव
 कोसली: राव यादुवेंद्र सिंह
 बावल: नीलम भगवाड़िया व डा. एमएल रंगा

फरीदाबाद जिले से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार 

पृथला: रघुबीर तेवतिया पूर्व विधायक, सतबीर डागर, राजेश तेवतिया
एनआइटी फरीदाबाद : महेंद्र प्रताप सिंह पूर्व मंत्री, नीरज शर्मा
 बड़खल : विजय प्रताप सिंह (अगर महेंद्र प्रताप सिंह एनआइटी से नहीं लड़ते हैं, तो उस सूरत में उनके पुत्र विजय प्रताप सिंह को टिकट दी जा सकती है), एसी चौधरी पूर्व मंत्री व योगेश धींगड़ा
बल्लभगढ़ : आनंद कौशिक पूर्व विधायक, पराग शर्मा
 फरीदाबाद : लखन सिंगला, आनंद कौशिक
तिगांव: ललित नागर-मौजूदा विधायक

पलवल जिले से कांग्रेस के उम्मीदवार

 पलवल: करण सिंह दलाल-मौजूदा विधायक
 होडल: उदयभान-मौजूदा विधायक
 हथीन: मोहम्मद इजराइल, पूर्व विधायक अजमत खान, मोहम्मद बिलाल

सोनीपत जिले से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार 

गन्नौर: कुलदीप शर्मा मौजूदा विधायक
राई: जयतीर्थ-कुछ दिन पूर्व ही में विधानसभा से इस्तीफा दिया था।
खरखौदा (सुरक्षित): जयबीर बाल्मीकी मौजूदा विधायक
सोनीपत: अनिल ठक्कर पूर्व विधायक, सुरेंद्र पंवार, देवराज दीवान
गोहाना: जगबीर मलिक, परमेंद्र जौली, अनूप मलिक
बरोदा: श्रीकृष्ण हुड्डा

महेंद्रगढ़ जिले से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार 

अटेली: नरेश यादव, अर्जुन सिंह, अनीता यादव, बहादुर सिंह
महेंद्रगढ़: राव दान सिंह
नांगल चौधरी: राव बहादुर सिंह प्रवीण चौधरी सतपाल दहिया व चंद्रप्रकाश गुर्जर के नाम विचाराधीन। लेकिन एक पूर्व विधायक को कांग्रेस में शामिल करके दी जा सकती है टिकट।
 नारनौल: राव नरेंद्र सिंह व राधेश्याम शर्मा

गुड़गांव जिले से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार 

पटौदी: सुधीर चौधरी, सुनीता वर्मा, महावीर तंवर, भूपेंद्र चौधरी
बादशाहपुर: राव धर्मपाल, वर्धन यादव, बीरेंद्र सिंह, (राव धमर्पाल के पुत्र) राव कमलबीर
गुड़गांव: सुखबीर कटारिया, आशीष दुआ, विपिन खन्ना, सीमा पाहूजा, गजे सिंह कबलाना, डा. मुकेश शर्मा
सोहना: जितेंद्र भारद्वाज, डा. शमशुद्दीन, रोहताश खटाना, राव कमलबीर

नूंह जिले से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार 

नूंह: आफताब अहमद
फिरोजपुर झिरका: मामन खान इंजीनियर, मोहम्मद आजाद
पुन्हाना: मोहम्मद इलियास

केजरिवल के बयान से सियासत गरमाई

सीएम केजरीवाल मंगोल पुरी इलाके में संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल की आधारशिला रखने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वह जनता को संबोधित करते हुए दिल्ली में आप सरकार के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए कार्यों के बारे में बता रहे थे. केजरीवाल ने इलाज के लिए दिल्ली आनेवाले बाहर के लोगों (खासकर बिहार के लोगों) पर कॉमेंट किया था, जिसपर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बिहार सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने भी बयान की निंदा की है।

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर चढ़ा सियासी पारा
  • कहा, बिहार से लोग 500 की टिकट लेकर दिल्ली से 5 लाख का इलाज फ्री में करवाकर जाते हैं
  • मनोज तिवारी ने पूछा, बाहरी लोगों के आने से उनका (केजरीवाल) कलेजा क्यों फट रहा है?
  • नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी की निंदा, कहा- बाल ठाकरे की तरह व्यवहार न करें

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारियों में जुटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ताजा बयान के लिए बिहार से आने वाले लोगों का मजाक उड़ाया है. केजरीवाल ने कहा है कि बिहार का आदमी 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आता है और 5 लाख रुपये का ऑपरेशन फ्री में करवाकर वापस चला जाता है. सीएम केजरीवाल मंगोल पुरी इलाके में संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल की आधारशिला रखने के लिए पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए दिल्ली में आप सरकार के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए कार्यों के बारे में बता रहे थे.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए आम आदमी पार्टी ने  21 सितंबर से जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम शुरू कर दिया है. 

इससे पहले 26 सितंबर को एनआरसी के मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी पर दिए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर विवाद हुआ था. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में एनआरसी लागू हुआ तो सबसे पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को शहर छोड़ना होगा. सीएम केजरीवाल के इस बयान को बीजेपी ने हाथों हाथ लपक लिया और इसे पूर्वांचल का अपमान करार दिया. इस बयान पर मनोज तिवारी ने खुद भी बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी थी.

मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर करते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल को मालूम होना चाहिए कि एनआरसी में घुसपैठियों को चिन्हित किया जाता है. मनोज तिवारी ने केजरीवाल के मानसिक संतुलन पर ही सवाल खड़े कर दिए थे. 

मनोज तिवारी पर दिए गए बयान से गुस्साए बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के सदस्यों ने 26 सितंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के सामने जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया था. 

फारूक अब्दुल्लाह को कोई फौरी राहत नहीं

एमडीएमके नेता वाइको ने अपने करीबी दोस्त और नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की हिरासत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई थी. इस दौरान सरकार ने कोर्ट को बताया कि फारूक अब्दुल्ला पर PSA एक्ट लगाया गया है. इसके बाद कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी.

नई दिल्लीः 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को ‘गैरकानूनी रुप से हिरासत’ में रखे जाने के आरोप वाली MDMK नेता वाइको की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. चीफ जस्टिस ने कहा कि अब इस मामले में अब कुछ बचा नहीं है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के बाद जम्मू कश्मीर में लगाई गई पाबंदी के खिलाफ दायर याचिकाओं पर अब सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ मंगलवार को करेगी सुनवाई.

सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि इन याचिकाओं को मुख्य मामले के साथ जोड़ दिया गया है, जिस पर मंगलवार 1 अक्टूबर को सुनवाई होनी है. दरअसल, अनुच्छेद 370 को हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ कल सुनवाई करने वाली है.

वाइको ने की थी अब्दुल्ला को कोर्ट में पेश करने की गुजारिश

तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद वाइको ने इस याचिका में फारूक अब्दुल्ला को कोर्ट के सामने पेश करने की गुजारिश की थी. लेकिन, चीफ जस्टिस (CJI) रंजन गोगोई, जस्टिस बोबडे और जस्टिस अब्दुल नज़ीर की बेंच ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि पीएसए एक्ट के तहत डिटेंशन ऑर्डर जारी होने के बाद इस याचिका में विचार करने के लिए और कुछ नहीं रह गया है.

सीजेआई की अगुवाई वाली बेंच ने वाइको के वकील से कहा, ‘वह (अब्दुल्ला) जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में हैं. ऐसे में याचिकाकर्ता जम्मू-कश्मीर जन सुरक्षा कानून के तहत अब्दुल्ला के खिलाफ हिरासत के आदेश को सक्षम प्राधिकरण के समक्ष चुनौती दे सकता है.’

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से दो हफ्ते में कश्मीर के हालात पर जवाब दाखिल करने को कहा था.कोर्ट ने पूछा था कि हलफनामा दाखिल कर बताएं कि राज्य में कब तक हालात सामान्य हो जाएंगे.कोर्ट ने सरकार से कहा था कि जम्मू-कश्मीर में सामान्य जनजीवन सुनिश्चित करें, लेकिन इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा को भी ध्यान में रखा जाए, यह मामला काफी गंभीर है.

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने एमडीएमके प्रमुख वाइको की याचिका (हैबियस कार्पस) पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर 30 सितंबर तक जवाब मांगा था.वाइको ने याचिका में कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को 15 सितंबर को चेन्नई में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुरई की 111वीं जयंती में शामिल होना था. लेकिन 6 अगस्त के बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.जम्मू-कश्मीर में नेताओं की नजरबंदी के खिलाफ दायर 8 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी.सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर, जम्मू, बारामूला और अनंतनाग जाने की इजाजत दी थी. लेकिन इस दौरान वे कोई भाषण नहीं दे सकते और न ही कोई रैली करेंगे.

कश्मीर टाइम्स की संपादक की ओर से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया था कि कश्मीर में इंटरनेट बंद है, मीडिया सही काम नहीं कर पा रही है.इस पर अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने बताया था कि कश्मीर में न्यूज पेपर 5 अगस्त से पब्लिश हो रहे हैं, दूरदर्शन, लोकल टीवी चैनल और रेडियो भी चालू हैं.मीडियाकर्मियों को इंटरनेट और टेलीफोन समेत सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.राज्य में लैंडलाइन और अन्य संचार साधन चालू हो गए हैं.तमाम पाबंदियां हटा ली गई हैं.चिकित्सा सुविधाओं बेहतर तरीके से संचालित हो रही हैं.5.5 लाख लोग ओडीपी में इलाज करा चुके हैं.


इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में नाबालिगों को भी हिरासत में लिए जाने के आरोप पर हाईकोर्ट की ज्युवेनाइल जस्टिस कमिटी से एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी थी.पिछली बार इसी मामले की सुनवाई में वकील ने कहा था कि हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर पाना मुश्किल है. हाईकोर्ट ने रिपोर्ट भेजकर इस दावे को गलत बताया है. सुप्रीम ने कहा था कि हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से हमें रिपोर्ट मिली है और ये बात गलत है कि J&K के लोगों को हाई कोर्ट जाने में दिक्कत है.

भाजपा के संभावित 44 म्मीदवारों की सूची

नई दिल्ली:

हरियाणा विधान सभा चुनाव 2019:

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं। हाईकमान सूत्रों के अनुसार इस संभावित सूचि में सोनीपत से कविता जैन की जगह राजीव जैन को जबकि इंद्री के मौजूदा विधायक कर्णदेव कम्बोज को अबकी बार रादौर से विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है।

इसीप्रकार इंद्री से रामकुमार कश्यप को टिकट दिया गया है। हाईकमान सूत्रों के अनुसार इस सूचि को अंतिम रूप दिया जा चुका है और प्रत्याशियों को सूचनाएं देनी शुरू कर दी हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी घोषणा नहीं की गई है लेकिन सोमवार यानी आज किसी भी समय बीजेपी आधिकारिक प्रतिरूप के साथ लिस्ट जारी कर सकती है।

  1. करनाल     :         मनहोर लाल
  2. टोहाना     :         सुभाष बराला
  3. डबवाली    :         आदित्य चौटाला
  4. ऐलनाबाद  :         पवन बेनीवाल
  5. हांसी        :         विनोद भयना
  6. हिसार      :         डॉ कमल गुप्ता
  7. नारनोद    :         अभिमन्यु
  8. बदली       :         ओमप्रकाश धनखड़
  9. बहादुरगढ़ :         नरेश कौशिक
  10. रोहतक     :         मनीष ग्रोवर
  11. सोनीपत   :         राजीव जैन
  12. पंचकूला    :         ज्ञानचंद गुप्ता
  13. जगाधरी   :         कवरपाल गुज्जर
  14. अम्बाला   :         केंट अनिल विज
  15. थानेसर    :         सुभाष सुधा
  16. घरौंडा       :         हरविंदर कल्याण
  17. नीलोखेड़ी :         भगवान दास कबीरपंथी
  18. इसराना    :         कृष्ण पवार
  19. गोहाना     :         रामचंद्र जांगड़ा
  20. बड़खल     :         सीमा त्रिखा
  21. जींद         :         कृष्ण मिडा
  22. उचाना      :         कला प्रेमलता
  23. जुलाना     :         परमिंदर दुल
  24. पूंडरी        :         दिनेश कोसीक
  25. महेंद्र गढ़ :         रामविलास शर्मा
  26. लोहारू      :         जेपी दलाल
  27. भिवानी    :         घनश्याम सराफ
  28. पलवल     :         दीपक मंगला
  29. सदोरा      :         बलवन्त सिंह
  30. शाहाबाद   :         कृष्ण बेदी
  31. बादशाह    :         पुर राव नरवीर सिंह
  32. सोहना      :         तेजपाल तंवर
  33. यमुनानगर          :         घनश्याम अरोड़ा
  34. हथीन       :         केहर सिंह
  35. कालका    :         लतिका शर्मा
  36. फतेहाबाद           :         दुड़ाराम
  37. नूह                    :         जाकिर हुसैन
  38. पुन्हाना    :         रहिस खान
  39. होडल       :         जगदीश नायर
  40. रतिया      :         रविन्द्र बलियाना
  41. खरखोदा   :         रविंद्र कुमार
  42. कलायत   :         रामपाल माजरा
  43. राई          :         कृष्णा गहलोत
  44. गनोर       :         देवेन्द्र कादयान

दूसरी ब्रह्मचारीणी मन भावे

         भगवान शंकर को पति रूप में प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की थी। इस कठिन तपस्या के कारण इस देवी को तपश्चारिणी अर्थात्‌ ब्रह्मचारिणी नाम से अभिहित किया।
        मां दुर्गा की नवशक्ति का दूसरा स्वरूप ब्रह्मचारिणी का है। यहां ब्रह्म का अर्थ तपस्या से है। मां दुर्गा का यह स्वरूप भक्तों और सिद्धों को अनंत फल देने वाला है। इनकी उपासना से तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार और संयम की वृद्धि होती है। ब्रह्मचारिणी का अर्थ तप की चारिणी यानी तप का आचरण करने वाली। देवी का यह रूप पूर्ण ज्योतिर्मय और अत्यंत भव्य है। इस देवी के दाएं हाथ में जप की माला है और बाएं हाथ में यह कमण्डल धारण किए हैं।

         पूर्वजन्म में इस देवी ने हिमालय के घर पुत्री रूप में जन्म लिया था और नारदजी के उपदेश से भगवान शंकर को पति रूप में प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की थी। इस कठिन तपस्या के कारण इन्हें तपश्चारिणी अर्थात्‌ ब्रह्मचारिणी नाम से अभिहित किया गया। एक हजार वर्ष तक इन्होंने केवल फल-फूल खाकर बिताए और सौ वर्षों तक केवल जमीन पर रहकर शाक पर निर्वाह किया।
कुछ दिनों तक कठिन उपवास रखे और खुले आकाश के नीचे वर्षा और धूप के घोर कष्ट सहे। तीन हजार वर्षों तक टूटे हुए बिल्व पत्र खाए और भगवान शंकर की आराधना करती रहीं। इसके बाद तो उन्होंने सूखे बिल्व पत्र खाना भी छोड़ दिए। कई हजार वर्षों तक निर्जल और निराहार रह कर तपस्या करती रहीं। पत्तों को खाना छोड़ देने के कारण ही इनका नाम अपर्णा नाम पड़ गया।
          कठिन तपस्या के कारण देवी का शरीर एकदम क्षीण हो गया। देवता, ऋषि, सिद्धगण, मुनि सभी ने ब्रह्मचारिणी की तपस्या को अभूतपूर्व पुण्य कृत्य बताया, सराहना की और कहा -हे देवी आज तक किसी ने इस तरह की कठोर तपस्या नहीं की। यह तुम्हीं से ही संभव थी। तुम्हारी मनोकामना परिपूर्ण होगी और भगवान चंद्रमौलि शिवजी तुम्हें पति रूप में प्राप्त होंगे। अब तपस्या छोड़कर घर लौट जाओ। जल्द ही तुम्हारे पिता तुम्हें बुलाने आ रहे हैं।
        मां ब्रह्मचारिणी देवी की कृपा से सर्वसिद्धि प्राप्त होती है। दुर्गा पूजा के दूसरे दिन देवी के इसी स्वरूप की उपासना की जाती है। इस देवी की कथा का सार यह है कि जीवन के कठिन संघर्षों में भी मन विचलित नहीं होना चाहिए।

नई दिल्लीः 

पूरे देश में इन दिनों शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. 9 दिनों तक चलने वाले इस पावन पर्व पर हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है, जिसमें दूसरे दिन तप की देवी मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है. मां ब्रह्मचारिणी के दाहिने हाथ में अक्ष माला और बाएं हाथ में कमण्डल होता है. शास्त्रों के अनुसार देवी ब्रह्मचारिणी साक्षात ब्रह्म का स्वरूप हैं. ब्रह्मचारिणी का अर्थ, तप का आचरण करने वाली होता है. हजारों वर्षों तक तपस्या करने के चलते इनका नाम ब्रह्मचारिणी पड़ा. इनको ज्ञान, तपस्या और वैराग्य की देवी माना जाता है. इसलिए माता ब्रह्मचारिणी का स्वरुप एक तपस्विनी का है. देवी दुर्गा के इस द्वितीय रूप को सभी विद्याओं का ज्ञाता माना जाता है. मान्यता है कि माता ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से निर्बुद्धियों को बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होती है .

ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा विधि-

देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा के लिए सबसे पहले घर की शुद्धि करें और फिर खुद भी स्नान करें. इसके बाद जिस स्थान पर देवी मां विराजमान हैं उस जगह की शुद्धिकरण करें. फिर देवी की फूल, अक्षत, रोली, चंदन, से पूजा करें उन्हें दूध, दही, शक्कर, घी और शहद से स्नान कराएं. मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करते समय सबसे पहले हाथों में फूल लेकर प्रार्थना करें. घी और कपूर मिलाकर देवी की आरती करें. देवी को प्रसाद अर्पित करें. प्रसाद के बाद आचमन करें और फिर पान, सुपारी भेंट कर इनकी प्रदक्षिणा करें. अंत में क्षमा प्रार्थना करें.

इस मंत्र का जाप करें

दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू।
देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा॥

या देवी सर्वभू‍तेषु मां ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

मां ब्रह्मचारिणी का भोग

नवरात्रि के दूसरे दिन दिन मां ब्रह्मचारिणी को शक्कर, सफेद मिठाई, फल, मिश्री आदि का भोग लगाना चाहिए. इस दिन मां को दूध और दही का भोग लगाने का भी बड़ा महत्व है जिससे उम्र लम्बी होने की मान्यता है. इस भोग से देवी ब्रह्मचारिणी प्रसन्न हो जाएंगी.

शास्त्रों में कहा गया है कि जो कोई भी माता ब्रह्मचारिणी की पूजा करता है उसे सिद्धि, एकाग्रता, सदाचार, विजय और ज्ञान की शक्ति प्राप्त होती है. शास्त्रों के अनुसार मां ब्रह्मचारिणी को माता पार्वती का अवतार माना जाता है. बता दें नवरात्रि के दौरान मां के नौ रूपों की पूजा होती है.

आज का राशिफल

आज नवरात्र का दूसरा दिन है. आज माता दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी का पूजन किया जाएगा. देवी ब्रह्मचारिणी, पार्वती का ही रूप है, जिन्होंने शिव को पाने के लिए कठोर तप किया था,इसी के चलते उनका नाम ब्रह्मचारिणी पड़ा. अत्यन्त मनोहर रूप की देवी कहीं जाने वाली माता अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करती हैं. ब्रह्मचारिणी का स्वरुप पार्वती का वो चरित्र है जब उन्होंने शिव अर्थात ब्रह्म को साधने हेतु तप किया था. देवी ब्रह्मचारिणी को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का उच्चारण करें:
दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू. देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा॥

Aries

30 सितंबर 2019: आज आपका दिन विश्वास से भरा रहेगा. मन प्रसन्न रहेगा. व्यवसाय के क्षेत्र में आपको लाभ होगा. कुछ नए अनुभव हो सकते हैं. कई तरह की समस्याएं सुलझाने की कोशिश करेंगे और उसमें सफल होने की संभावना भी है. आज आप अपनी बात स्पष्ट रूप से कहने की कोशिश करें. दूसरों की बात भी उतने ही अच्छे से समझने की कोशिश करें. आज आप हर व्यक्ति और अपने कामकाज से कुछ सीखने कीकोशिश करें. पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए समय अच्छा है.

Taurus

30 सितंबर 2019: आपके लिए समय अच्छा हो सकता है. पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार रहें. नई बातें जानने के लिए आप उत्सुक हो सकते हैं. आज आप किसी को महत्वपूर्ण मामले में कारगर राय दे सकते हैं. पुराने किसी नुकसान की भरपाई हो सकती है. आज निश्चिंत होकर काम करें. भाइयों, दोस्तों और साथ काम करने वालों से मदद मिल सकती है.

Gemini

30 सितंबर 2019: घरेलू जिंदगी, निजी जिंदगी की उलझनों से संभलकर रहें. खुद पर भरोसा रखें. पैसों के मामलों में दिलचस्प ऑफर मिल सकते हैं. इन पर बहुत गंभीरता से विचार करें. ऑफिस और बिजनेस में आप दूसरों की देखादेखी कर सकते हैं. किसी स्थान से पैसे मिलने का इंतजार रहेगा और पैसा मिल भी सकता है. जमीन-जायदाद से फायदे के योग बन रहे हैं. स्टूडेंट्स को प्रतियोगिताओं में सफलता मिल सकती है. महिलाओं के लिए दिन शुभ है. धन लाभ की भी संभावना है.

Cancer

30 सितंबर 2019: लोगों से संबंध बढ़ाने के लिहाज से दिन अच्छा है. अपनी सेहत का ख्याल रखें. करियर के बारे में संभावनाएं ज्यादा साफ होती जाएंगी. धैर्य से काम लें. अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ा कोई राज आज आपको पता चल सकता है. आपके प्रस्ताव भी ज्यादातर लोग मान सकते हैं. अपने काम और जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. कामकाज और करियर में आपको बहुतकुछ नई बातें पता चल सकती हैं. करीबी लोगों से रिश्ते मजबूत हो सकते हैं. अचानक धन लाभ से आप खुश हो सकते हैं. परिवार में वातावरण अच्छा रहेगा. बिजनेस में प्रगति के योग हैं.

Leo

30 सितंबर 2019: अपने क्षेत्र में दूसरों से आगे निकलने के लिए आप बहुत उत्साहित हो सकते हैं. आप चाहे जितने भी व्यस्त रहें, घर-परिवार के लोगों से फोन पर संपर्क रखें. कुछ महत्वपूर्ण मामलों में अच्छी प्रगति होने की संभावना है. पैसा कमाने का कोई मौका भी आज आपको मिल सकता है. जिससे अतिरिक्त आय के योग हैं. कोई पार्ट टाइम काम भी आपको मिल सकता है. रोमांस और रिश्तों के मामले में स्थिति पहले से ठीक हो सकती है. मांगलिक कामों में शामिल होने के मौके मिल सकते हैं.

Virgo

30 सितंबर 2019: आपके लिए समय अच्छा कहा जा सकता है. पैसों से संबंधित परेशानी खत्म होने के योग बन रहे हैं. आज आपकाे किसी खास इंसान से सलाह या मदद भी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आप काफी सक्रिय रहेंगे. आपके ज्यादातर मामले आसानी से सुलझ सकते हैं. किसी भरोसेमंद व्यक्ति से अपने मन की बातशेयर कर सकते हैं. समस्याओं का समाधान आसानी से मिलने की संभावना है. किसी बुजुर्ग व्यक्ति की मदद कर सकते हैं. ज्यादातर काम समय पर पूरे होने के योग बन रहे हैं. जमीन-जायदाद से फायदा हो सकता है.

Libra

30 सितंबर 2019: किसी खास काम को लेकर आप बहुत उत्साही हो सकते हैं. नए अनुभव मिल सकते हैं. पेशेवर लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. जो भविष्य में आपका करियर बढ़ा सकते हैं. बिजनेस में कोई सौदा करना चाहते हैं, तो इस मामले में आपके लिए दिन अच्छा हो सकता है. आज आप दूसरों को अपनी बात आसानीसे समझने की कोशिश करेंगे. जो काम काफी दिनों से करने की सोच रहे थे, आज आप वो कर सकते हैं. करियर को आगे बढ़ाने की कोशिश सफल हो सकती है. धार्मिक कामों में भी आपकी रुचि बढ़ सकती है.

Scorpio

30 सितंबर 2019: कई चीजों को बेहतर ढंग से समझने में आपको मदद मिल सकती है. नई जानकारियां मिलेंगी. आपके पास हर बात का जवाब हो सकता है. अकेले ही सारा काम करने की इच्छा आपके मन में हो सकती है. लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ नए मौके आपको मिल सकते हैं. समय आपकेसाथ रहेगा. आप किसी खास मामले में सही समय पर सही जगह मौजूद हो सकते हैं. इससे आप मौके का फायदा उठा सकते हैं.

Sagittarius

30 सितंबर 2019: कई चीजों को बेहतर ढंग से समझने में आपको मदद मिल सकती है. नई जानकारियां मिलेंगी. आपके पास हर बात का जवाब हो सकता है. अकेले ही सारा काम करने की इच्छा आपके मन में हो सकती है. कॉन्फिडेंस भी ज्यादा रहेगा. लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ नए मौके आपको मिलसकते हैं. समय आपके साथ रहेगा. आप किसी खास मामले में सही समय पर सही जगह मौजूद हो सकते हैं. इससे आप मौके का फायदा उठा सकते हैं. विवादों में भी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.

Capricorn

30 सितंबर 2019: मौका मिले तो थोड़ा आराम कर लें. किसी योजना पर आप काम कर रहे हैं, तो पैसों की स्थिति में सुधार होने की संभावना बन रही है. जीवनसाथी के लिए कोई छोटा-मोटा गिफ्ट खरीद सकते हैं. निजी परेशानियां सुलझाने में भी सफलता मिलेगी. थोड़ा सोच-विचार और बातचीत करेंगे, तो सब सुलझ सकता है.लोगों से बातचीत करेंगे तो कई नए विचार आपके सामने आ सकते हैं. करियर में फायदा होने के योग बन रहे हैं. नई शुरुआत के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. कामकाज बेहतर ढंग से कर पाएंगे. बिजनेस में सफलता मिल सकती है.

Aquarius

30 सितंबर 2019: कोई कानूनी मामला है, तो उसके बारे में अच्छी खबर मिल सकती है. दोस्तों के साथ कामकाज के लिए प्लानिंग बन सकती है. लोगों के साथ तालमेल बनेगा और मुलाकात भी हो सकती है. गोचर कुंडली के कर्म भाव में चंद्रमा होने से आपको सफलता मिलने के योग बन रहे है. बहुत जल्दी ही आपको कोई यात्राकरनी पड़ सकती है. पुराने निवेश से फायदा होने के योग बन रहे है. ऑफिस में लोग आपकी तारीफ कर सकते हैं. समाज और परिवार में सम्मान मिलने के योग हैं. बड़े लोग आपसे खुश हो सकते हैं.

Pisces

30 सितंबर 2019: अपने विचार साफ तौर पर रखें. कारोबार में लोग आपसे सहमत होकर आपकी बात भी मान सकते हैं. ऑफिस और बिजनेस के मामले में सफलता वाला दिन हो सकता है. आप कोशिश करेंगे तो किसी खास व्यक्ति को प्रभावित करने में सफल हो सकते हैं. किसी भरोसेमंद दोस्त से मदद लेकर ही कोई कामकरें. किसी के साथ अचानक होने वाली मुलाकात प्रेम संबंधों की शुरुआत करवा सकती है. आपका आत्मविश्वास बढ़ सकता है.