चंडीगढ़ 29, सितम्बर
हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुधा भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी एक संगठन ही नहीं आंदोलन भी है जिसमें सभी वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व और सम्मान देने की मौलिक परंपरा रही है। पार्टी ने महिलाओं को हर क्षेत्र में उचित अहमियत दी है।
उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि हरियाणा में मौजूदा चुनाव में भी कांग्रेस टिकटों के बंटवारे से लेकर संगठन तक मैं महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देगी। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष होने के नाते उनकी पूरी कोशिश है कि हरियाणा में अधिक से अधिक महिलाओं को टिकट मिले हमारे पास योग्य महिला उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं है।
सुधा भारद्वाज के अनुसार उन्होंने पार्टी की महिला आवेदकों के बायोडाटा भिजवाने तथा संस्तुति करने आदि के सारे काम समय पर और उचित माध्यम से किए हैं। कुछ शरारती तत्व जानबूझकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं जिससे बचा जाना चाहिए।