Sunday, December 22

दावेदारों की बड़ी फौज,  90 सीटों के लिए 1200 ने किया है आवेदन
कांग्रेस पार्टी के लिए हरेक सीट है महत्वपूर्ण
जीतने वाले उम्मीद्वारों को ही कांग्रेस उतारेगी मैदान में 

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस पार्टी चयन की कठिन प्रक्रिया से गुजर रही है। इसके लिए राजधानी के गुरुद्वारा रकाबगंज रोड स्थित कांग्रेस के वाररुम में स्क्रिनिंग कमेटी के वरिष्ठ नेता गहन मशविरा करते रहे। स्क्रिनिंग कमेटी की लंबी चली मैराथन बैठक में कांग्रेस महासचिव गुलाम नवी आजाद, स्क्रिनिंग कमेटी के सदस्य मधुसूदन मिस्त्री, देवेन्द्र यादव, दीपा दासमुंशी, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और विधायक दल नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा शामिल रहे।

 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि इस बार जीत की सुनिश्चतता वाले उम्मीद्वारों को ही मैदान में उतारा जाएगा। इस चयन के लिए हरसंभव मेहनत की जा रही है। ताकि मनोहर लाल की सरकार की नाकामियों से हाहाकार कर रही जनता के आगे कांग्रेस का उम्मीद्वार का मजबूत विकल्प पेश किया जा सके। इसके लिए हरेक सीट पर मेहनत की जा रही है। कांग्रेस पार्टी के लिए उत्साहजनक बात है कि उसके पास उम्मीद्वारी के मानदंड पर खरे उतरने वाले आवेदकों की लंबी फेहरिस्त है।

स्क्रिनिंग कमेटी की यह बैठक प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा की अगुवाई में प्रदेश चुनाव समिति सेचयनित उम्मीद्वारों पर फैसला लेने के लिए हो रही है।

प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि जल्द ही हाईकमान की स्वीकृति के साथ ही उम्मीद्वारों की सूची जारी कर दी जाएगी। ताकि उम्मीद्वार नामांकन करने के साथ जनता के बीच खुद को पेश कर पाएं।

उम्मीद्वारों के नाम तय करने के लिए शनिवार को स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक शुरु हो गई।यह बैठक रविवार को जारी रहनी है। इसमें से तय नामों पर सोमवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम मुहर लगनी है।

हर सीट पर दावेदारों की फौज

इस बार राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर दावेदारों की बड़ी फौज है। 90 विधानसभाओं से इस बार 1200 उम्मीदवारों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। हर सीट पर राज्य चुनाव समिति को उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए कड़ी कसरत करनी पड़ रही है।

 चुनाव समिति की चेयरपर्सन एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा यह पहले ही कह  चुकी हैं कि इस बार कांग्रेस राज्य विधानसभा चुनाव में युवाओं व महिलाओं को ज्यादा मौका देगी। काफी हद तक मौजूदा विधायकों के भी मैदान में उतारने पर सहमति बन चुकी है। हर विधानसभा सीट से आए आवेदनों पर गहन मंथन हो रहा है। उम्मीदवारों की काबिलयत के साथ उसके अनुभव का भी विश्लेषण किया जा रहा है। जनता के बीच असरदार तरीके से अपनी बात रखने वाले उम्मीदवारों के भी हर पहलु की परख हो रही है। इसके बाद ही सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

प्रचार में जनविरोधी नीतियों पर होगा वार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस सरकार की नाकामियों को अपना हथियार बनाएगी। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा सरकार ने जनता से लंबे चौड़े वायदों की सूची जारी की थी। मगर अब सरकार उन वायदों को लेकर कोई बात नहीं करती। पांच साल में न युवाओं को रोजगार मिला न ही किसानों को उनकी फसलों के जायज दाम। सिर्फ कोरी घोषणाओं से ही हर वर्ग का सरकार ने पेट भरने का प्रयास किया है। सैलजा ने कहा कि जनता बेरोजगारी व भूखमरी की शिकार हो रही है। मगर सरकार विकास के नाम पर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अपने हक के लिए हर वर्ग को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य सरकार की इस जनविरोधी नीति को ही जनता के बीच असरदार तरीके से रखेगी ताकि इस बार मतदान करते समय जनता भ्रमित न हो।

वही वायदा करेंगे जो पूरा हो सके

राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव के लिए जनता के सुझावों से कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार हो रहा है। इसमें जनता से वही वायदे किए जाएंगे जो कि पूरे हो सकें। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र के लिए कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से सुझाव मांगे थे। हर वर्ग के हजारों लोगों ने घोषणापत्र के लिए अपने सुझाव दिए हैं। अब पार्टी उन सुझावों की समीक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि आए सुझावों में उन्हीं वायदों को घोषणा पत्र में जगह मिलेगी जो कि हम पूरे कर सकें। उन्होंने प्रदेश की जनता से भी आग्रह किया इस बार वे झूठी सरकार के बहकावे में न आएं। खुलकर कांग्रेस को अपना समर्थन दें ताकि आपको पारदर्शी सरकार मिल सके।