दिनांक 28 सिंतबर, 2019
गांव महादेवपुर में विधायक ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार और भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा की उपस्थिति में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने इंडियन नेशनल लोकदल को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा ।
पंचकूला के अंतर्गत पड़ने वाले गाँव महादेवपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मो. सलीम की अगुआई में इंडियन नेशनल लोकदल को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और विधायक ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा गाँव में करवाए गए विभिन्न कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
इस कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में जनता के विकास के लिए कई योजनाएं लाई गई जिसका लाभ सभी वर्गों के लोगों को हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को अपनाते हुए पंचकूला के प्रत्येक गांव में लाखों रुपए के विकास कार्य करवाए हैं भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो बिना किसी भेदभाव के सभी को एक साथ लेकर चलती है और चलती रहेगी ।
कार्यक्रम के दौरान गांव के पूर्व सरपंच कमलू दीन और पूर्व सरपंच अली ने गांव में कब्रिस्तान की जगह दिलाने के लिए एवं गांव अन्य विकास कार्य करवाने के लिए विधायक ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया ।
इस अवसर पर पंचकूला भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, युवराज कौशिक, अमित गुप्ता, जय कौशिक, सुरेश वर्मा, संदीप यादव, शमशेर सिंह, जसवंत सिंह, शेरा आदि अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और सलीम, कमल दीन , शफी मोहम्मद, दीन मोहम्मद, गफ्फार मोहम्मद, इस्माइल, शेर मोहम्मद, नसीर उद्दीन, मेहर दीन, गौतम, सहादत अली, मुस्ताक हमीद, आदि लोगों ने भाजपा का दामन थामा ।