शरद यादव को ईडी के सम्मन से महाराष्ट्र की राजनीति गर्मायी
ऐसे समय जब महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और प्रमुख दलों के मुखिया विधान सभा में उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। ठीक ऐसे व्यस्त समय देश के रक्षा एवं कृषि मंत्री और तीन बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके शरदचंद्र गोविंदराव पवार महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले में अपना नाम आने से सकते में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से बैंक घोटाले में पवार, उनके भतीजे अजित पवार और जयंत पाटिल समेत 70 लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने से महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान आ गया है।
- महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में कथित अनियमितताओं में एनसीपी चीफ शरद पवार की बढ़ीं मुश्किलें
- पवार सहित 75 नेताओं के खिलाफ NABARD की तरफ से 2010 में तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर जांच
- शरद पवार और MSC बैंक में 2001 से 2017 के बीच रहे पूर्व डायरेक्टरों से अब पूछताछ की तैयारी में ED
नयी दिल्ली :
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब खबर आ रही है कि महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में कथित अनियमितताओं में एनसीपी चीफ शरद पवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक ईडी ने नाबार्ड की रिपोर्ट पर शरद पवार के खिलाफ मामला बना लिया है. बताया जा रहा है कि शरद पवार सहित 75 नेताओं के खिलाफ नाबार्ड की तरफ से 2010 में तैयार की गई एक रिपोर्ट के आधार पर ईडी जांच कर रही है. शरद पवार और महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में 2001 से 2017 के बीच रहे पूर्व डायरेक्टरों से अब ईडी पूछताछ की तैयारी में है.
उधर बीजेपी ने भी एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर कार्टून के जरिए तंज कसा है. शरद पवार पर महाराष्ट्र स्टेट को आपरेटिव बैंक घोटाले में ईडी के शिकंजे पर महाराष्ट्र बीजेपी ने यह हमला किया है. बीजेपी द्वारा पवार पर यह सियासी हमला सोशल मीडिया के जरिए किया गया है. बीजेपी ने कार्टून के जरिए पवार को फिल्म स्टार संजय दत्त की फिल्म के डायलॉग की याद दिलाई है. जिसमें कहा गया है, ‘बहुत कुछ लाइफ में कभी पहली बार ही होता है.’ बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर अपलोड हुआ यह कार्टून वायरल हो रहा है.
आपको याद दिला दें कि पिछले दिनों बीजेपी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और शरद पवार का नाम उछाला था. पाकिस्तान प्रेम पर तंज कसते हुए बीजेपी ने शरद पवार को पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम जैसे समर्थकों की मदद से पाकिस्तान में चुनाव लड़ने और पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने की सलाह दी थी. गौरतलब है कि सूबे में विधानसभा चुनाव हैं और सोशल मीडिया पर सियासी जंग तेज हो गई है. वहीं दूसरी ओर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा केस दर्ज किए जाने पर कहा है कि मैं जांच में सहयोग करूंगा और 27 सितंबर को ईडी दफ्तर जाऊंगा.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!