Monday, December 23

सुरजेवाला ने कहा कहा – न नौकरी न रोजगार युवाओं के भविष्य पर प्रहार, 5 साल बेपरवाह बैठी रही खट्टर सरकार। युवा क्रान्ति सम्मलेन में बोले सुरजेवाला, कलर्क भर्ती परीक्षा के नाम पर युवाओं से फ़ार्म भरने से लेकर परीक्षा तक डाला 368 करोड़ का डाका।
युवाओं से रणदीप सुरजेवाला ने किया आह्वान, कहा – सरकार बनते ही युवाओ की रोजगार में होगी अहम भागेदारी पूर्व मंत्री/विधायक रोशन लाल तिवाडी के सुपुत्र अनिल तिवाडी ने की अपने साथियो के साथ युवा क्रांति सम्मेलनमें शिरकत,सुरजेवाला का साथ देने का किया आह्वान

कैथल, 24 सितम्बर 2019

भाजपा ने युवाओं के भविष्य के विश्वासघात किया है, पिछले पाँच सालों में खट्टर सरकार ने नौकरियों की बोली लगाईं, भर्ती घोटाले व् सरकारी पद भर्ती में नियमों में अवहेलना की है, धांधली व् गड़बड़झाला, सरकारी परीक्षाओं का पेपर बेचना भाजपा राज में आए दिन की कहानी बन गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कोर कमेटी सदस्य, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व् वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला आज कैथल में गीता भवन मंदिर के सामने युवा क्रान्ति सम्मलेन में बोल रहे थे। सुरजेवाला ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि नौकरी के नाम पर युवाओं को ठोकरें खिला रही है खट्टर सरकार, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जब से सत्ता संभाली है तब से हरियाणा में नौकरियों पर ग्रहण सा लग गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वायदा किया था। सत्ता मिलने के बाद न नौकरी मिली और ना ही रोजगार।बल्कि 50 सालों में बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा हो गई है, हरियाणा में तो बेरोजगारी की समस्या सबसे ज्यादा है। आज हरियाणा में बेरोजगारी की दर अभूतपूर्व दर से 28.7 प्रतिशत पर पहुँच गई है जो देश में सबसे ज्यादा है। सीएमआईई की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा ककि अगस्त 2019 में देश की बेरोजगारी की दर 8.37 प्रतिशत है जो हरियाणा में बेरोजगारी की दर देश में व्याप्त गंम्भीर बेरोजगारी से भी साढ़े तीन गुना से कहीं ज्यादा है।

रणदीप सिह सुरजेवाला ने तय किया हरियाणा के युवाओं के उज्जवल भविष्य का रास्ता।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाते ही हरियाणा के सभी विभागों में खाली 1 लाख 50 हजार पदों को एक साल के अन्दर भरा जाएगा| बेरोजगारी मानदेय बढ़ाएंगे और सुनिश्चित बेरोजगारी मानदेय तय करेंगे, नेशनल और इन्टरनॅशनल पदक खिलाड़ियों को बगैर इंटरव्यू के नौकरी दी जायेगी, सरकारी व अर्द्धसरकारी विभागों में युवाओं के लिए वैतनिक इंटर्नशिप प्रोग्राम चलाएंगे, हरियाणा स्थित निजी कम्पनियों को वैतनिक इन्टर्नशिप प्रोग्राम चलाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, ताकि शिक्षा प्राप्ति के बाद उनको कार्यप्रणाली का सही अनुभव मिले, हरियाणा के युवाओं के लिए एक व्यापक कौशल विकास योजना चलाएंगे व् सुनिश्चित करेंगे कि कौशल सीखने के बाद युवाओं को गारंटी के टूर पर रोजगार प्राप्त हो सके, भाजपा शासन में जितने भी फर्जीवाड़े, घोटाले, धांधली के मामले हुए हैं उनकी निष्पक्ष तरीके से जांच करवाई जायेगी और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजकर 10 साल की सजा का प्रावधान करेंगे।

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा का सार मंदी व् तालाबंदी हैं| उन्होंने कहा कि ऑटो सेक्टर में स्लोडाउन और सेल गिराने के कारण मारुती और होंडा कंपनी ने अपना प्रोडकशन बंद कर दिया जिसमें आर्थिक मंदी के कारण के कारण 15 हजार रेगुलर और 15 हजार कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया, फरीदाबाद में एस्कोर्ट्स, जेसीबी और एशियन कंस्ट्रकशन की मदर कम्पनियां हैं, जहां ट्रैक्टर, अर्त्मूवर और करें का निर्माण होती है लेकिन मंदी की मार ने ओटो सेकटर को ही अधमरा कर दिया ट्रैक्टर के उत्पादन में 35 प्रतिशत की गिरावट आई, रेवाड़ी, मानेसर, सोनीपत , बहादुरगढ़,अम्बाला, करनाल में लगातार कम्पनियों में कर्मचारियों की छंटनी के सामाचार आ रहे हैं। करनाल में खेती बाडी के उपकरणों की 70 फैक्टरी बंद हो गई हैं| उन्होंने कहा कि देश के रूई में भी मंदी चा गई है, जिसका बुरा असर हरियाणा पर भी पडा है।

एचएसएससी बोर्ड पर नौकरी घोटाला का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने भाजपा राज में हरियाणा को व्यापम की तुलना करार देते हुए कहा कि सालों में हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन बोर्ड में धांधली, भारती घोटाला, पेपर लीक से युवाओं के भविष्य पर गहरी चोट लगी है, आज भी खट्टर सरकार युवाओं को गुमराह करके उनके हकों पर हमला करके सिर्फ और सिर्फ वोट बटोरने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एचएसएससी बोर्ड के चेयरमैन भारत भूषण भारती की पेहोवा नगरपालिका के चेयरमैन पद के लिए 70 लाख रु की रिश्वत की सीडी वायरल हुई, 18 पेपर लीक हो चुके हैं, चेयरमैन भ्रष्टाचार में संलिप्त है लेकिन खट्टर सरकार उस पर कार्रवाई करने के बावजूद 3 साल की एक्सटेशन दी जाती है जो युवाओं के हितों पर सबसे बड़ा कुठाराघात करने रका काम किया गया है।

सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार ने कलर्क भर्ती परीक्षा के नाम पर बेरोजगार युवाओं का मजाक बनाकर रख दिया है, आज युवा 150 से 200 किलोमीटर दूर परीक्षा देने को मजबूर ठोकरे खा रहा है, जिसमें खट्टर सरकार की अनपढ़ता के कारण 8 युवा अपनी जान गँवा चुके हैं, न रहने का कोई इंतजाम है, न बेटियों के लिए कोई सुरक्षा है , आज 4 हजार नौकरियों के लिए 15 लाख बेरोजगार भटक रहे हैं। उन्होंने आरटीआई का हवाला देते हुए कहा कि कलर्क भर्ती के नाम पर युवाओं से फ़ार्म भरने से लेकर परीक्षा तक 368 करोड़ का डाका डाला है।उन्होंने कहा कि कलर्क भर्ती व डी ग्रुप की भर्ती में पेपर इतना कठिन कि जिसे मुख्यमंत्री खट्टर भी पास नहीं कर पाए, अगर खट्टर कलर्क का पेपर पास कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

खट्टर सरकार को पेपर लीक सरकार करार देते हुए कहा कि आज खट्टर सरकार में 18 पेपर लीक हो चुके हैं, चपडासी से लेकर जज तक पेपर लीक हुए अभी पिछले दिनों नायब तहसीलदार पेपर लीक मामले ने खट्टर सरकार के निक्कमेपन को उजागर किया है। पिछले 5 सालों में एचएसएससी द्वारा 90 हजार से ज्यादा भारती निकाली गई लेकिन 35 प्रतिशत से ज्यादा भारतियों के नतीजे लटके हुए हैं, कई रद्द करके दोबारा भर्ती की जा रही हैं, कईयों के अदालतों में मामले चल रहे हैं।

खट्टर सरकार को 2014 चुनावी घोषणा पत्र की याद ताजा करवाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने रोजगार से सम्बंधित पहला वादा सरकारी व अर्ध सरकारी विभागों में नौकरियों का बैकलोग भरने व 8 वीं/10वी/बीए. पास को बेरोजागारी भत्ता के 8 हजार से 10 हजार का वादा था लेकिन वो मात्र जूमला व् झूठा साबित हुआ। सच यह है कि प्रदेश की खट्टर सरकार ने हरियाणा के युवाओं के स्वाभिमान, सम्मान, अधिकार पर हमला बोला है।