पंचकूला, 24 सितंबर-
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद व जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला के माध्यम से भारतीय बाल कल्याण परिषद द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2019 प्रदान किया जायेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार 6 से 18 वर्ष के बच्चों को उनके द्वारा किये गये साहसिक कार्यों के लिये दिया जायेगा। जिन बच्चों ने 1 जुलाई 2018 से 30 जून 2019 तक कोई भी बहादुरी का कार्य जैसे किसी की जान अपनी जान पर खेलकर बचाई हो, उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इस सम्मान के लिये आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। यह आवेदन कार्यालय जिला बाल कल्याण परिषद में जमा करवाया जा सकता है। इस संबंध में अन्य शर्तों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिये विभाग की ई मेल इंसइींूंदचास14/हउउंपसण्बवउ पर संपर्क कर सकते है।