Saturday, December 21

पचकूला,23 सितम्बर-

लघु सचिवालय के सभागार में जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने की ।
   कार्यक्रम में जिले के शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया । समारोह में विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों ने कविता,भाषण,समूहगान के माध्यम से वीरो एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
      इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुये उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस 23 सितम्बर को 1857 के महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुला राम के बलिदान दिवस पर मनाया जाता है । राव तुला राम को  श्रद्वांजलि अर्पित करते हुये कहा कि 1947 से पहले के भारत के इतिहास को देखे तो हम गुलामी की जंजीरों से बंधे हुये थे । अंग्रेजों से पूर्व भी हम हजारों सालों से विभिन्न विदेशी शासकों के अधीन थे । उन्होंने कहा कि गुलामी के उस दौर में खुल कर सांस लेना भी दूभर था ।


     उपायुक्त ने राव तुला राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हरियाणा के वीर सपूत राव तुला राम ने 1857 में स्वतन्त्रता आन्दोलन का जो बिगुल बजाया उसका रंग हमें 1947 में देखने को मिला । उन्होंने कहा कि राव तुला राम ने नारनौल के नसीबपुर में अंग्रेजों की विशालकाय सेना के साथ युद्ध किया और ब्रिटिश सेना को कडी टक्कर दी । अदम्य शौर्य से युद्ध लड़ते हुये उन की सेना ने ब्रिटिश सेना के कमांडर जेराड और कप्तान वालेस को मौत के घाट उतार दिया । उपायुक्त ने कहा कि  इस युद्ध में उनके पांच हजार से अधिक क्रान्तिकारी सैनिक शहीद हुये । घायल आवस्था में उन्हें युद्ध क्षेत्र से हटना पडा,परन्तु उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तांत्या टोपे के साथ फिर से नई रणनीति  शुरू की । स्वतन्त्रता के प्रति उनकी निष्ठा इतनी अडिग थी कि घायल और बीमार होने के बावजूद भी उन्होंने दूरदराज के  ईरान और अफगानिस्तान से अंग्रेजों के विरूद्व युद्ध में सहायता मांगी । उपायुक्त ने कहा कि अथाह संघर्ष के बीच आजादी की ललक लिये हुये अफगानिस्तान में उनकी मृत्यु हो गई ।  

   उपायुक्त ने कहा कि हमें अपने शहीदों की कल्पना को साकार करना है । देश प्रेम के प्रति भावना होने से ही हम अनेक प्रकार की बुराईयों को दूर कर सकते है । देशभक्ति के लिये केवल सैनिक होना ही अनिवार्य नहीं है,कोई भी व्यक्ति अपने कर्तव्यों का जिम्मेवारी निर्वाह करते हुये भी देश सेवा कर सकता है । समारोह में राव तुला राम के चित्र पर जिला उपायुक्त तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी और स्कूली बच्चों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्वांजलि अर्पित की ।
    शहीदी दिवस के मौके पर दर्शन कौर पत्नी शहीद गुरदेव सिंह,सुलोचना पत्नी शहीद ओमप्रकाश,स्वर्णो देवी पत्नी शहीद रामेश्वर,दयाल कौर पत्नी शहीद त्रिलोक सिंह,संतोष देवी पत्नी शहीद राजपाल सिंह को उपायुक्त ने सम्मानित किया ।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक,एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार,सीटीएम नवीन आहूजा,जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश,जिला शिक्षा अधिकारी हरमिन्द्र सिंह सैनी,डीडीपीओ दमन सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंजौर अजीत सिंह चुघ,प्रर्धानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-19,पंचकूला महेन्द्र सिंह चैहान भी उपस्थित थे । समारोह में मंच संचालन असिन्द्र कुमार ने किया ।