Monday, December 23

 दिनांक 21-09-2019  पंचकुला

पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आयुक्तालय पंचकूला में कमलदीप गोयल, ह॰पु॰से।, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक एवं नशीले पदार्थो तथा अवैध शराब की बिक्री करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने बारे चलाए हुए अभियान के तहत अपराध शाखा सेक्टर 26 की टीम द्वारा शराब माफ़िया पर कड़ी कार्रवाई करते हुए माजरी चौक सेक्टर 1 से ट्रक में भरकर तस्करी कर ले जाई जा रही 101 पेटी अवैध शराब ज़ब्त की है।

अपराध शाखा सेक्टर 26 ने इस सिलसिले में एक आरोपी को भी गिरफ़्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील चौहान पुत्र मस्तराम वासी गाँव ईडा थाना नेरवा  जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 टीम दिनांक 20-09-19 को दौराने नाकाबंदी नज़दीक माजरी चौक सैक्टर 1 पंचकूला मौजूद थी तभी DI कट की तरफ़ से एक कैंटर आता दिखाई दिया जिसके टॉर्च की लाइट से रुकने का इशारा किया जो सामने खड़े पुलिस की पार्टी को देखकर वह अपने कैंटर को रोकर नीचे उतरकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा उसको कुछ ही कदमों की दूरी पर दबोच लिया गया। जब उससे उसके कैंटर में लोड समान के बारे में पूछा गया तो वह बात को घुमाने फिराने लगा । जो शक के आधार पर उसके कैंटर को चैक किया गया तो पीछे की लाइन में ईटे लगी दिखाई दी जब ऊपर चढ़कर देखा गया तो अंदर की तरफ़ शराब की पेटियाँ लोड मिली । आरोपी सुनील से शराब की पेटियों के बारे में लाइसेंस वैध काग़ज़ात पेश करने वाले कहा गया तो वह कोई लाइसेंस और परमिट पेश नहीं कर सका। शराब की पेटियों को नीचे उतारकर जब गिनती की गई तो कुल 101 पेटियाँ (1212 बोतले) अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है ।