स्वच्छ भारत के अभियान को तब पूरा नहीं किया जा सकता जब तक कि दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतयः बन्द न हो : मनिता मलिक

पंचकूला,18 सितम्बर-  

अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने कहा कि स्वच्छ भारत के अभियान को तब तक पूरा नहीं किया जा सकता जब तक कि दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतयः बन्द न हो । अतिरिक्त उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में स्वच्छता ईसेवा कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारियों को सम्बोधित कर रही थी।    
उन्होंने कहा कि 11 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बन्द करने सम्बन्धी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । स्वच्छता ईसेवा कार्यक्रम का उद्ेश्य सभी नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाली हानियों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुएं प्राकृतिक  तत्वों के अन्दर घुलनशील नहीं है और यह सीवरज,तालाबो और नहरों में फस कर पानी के बहाव को रोकते है और प्शुओं तथा मनुष्यों में कैंसर जैसे रोग उत्पन्न करते है ।   उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के कचरे को खत्म करना बहुत ही मुशिकल है और  भलाई इसी में है कि इसका प्रयोग ही ना किया जाये ।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे  फिल्ड में जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान के द्वारा सभी नागरिकों को जागरूक करे ताकि प्लास्टिक के प्रयोग को खत्म करके स्वच्छता का संदेश दिया जा सकें । कार्यक्रम में उनके साथ जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दमन सिंह और डीपीओ सुनील जाखड भी मौजूद रहे ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply