Monday, December 23

पंचकुला 18 सितम्बर :- 

        पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल, ह॰पु॰ से॰ के आदेशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम के तहत पुलिस थाना पिंजौर की टीम द्वारा मारपीट करने तथा अपहरण कर जान से मारने की धमकी देने के मामले मे पांच आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । पकडे गये आरोपियो की पहचान पितर उर्फ गंजू उर्फ परविन्द्र सिंह पुत्र रघुबीर सिंह ,अजीत पाल पुत्र साधु राम, अमरिन्द्र पुत्र रणजीत सिंह, जसविन्द्र उर्फ टिल्लू तथा कुलदीप पुत्र सुरिन्द्र सिंह के रुप मे हुई है । सभी आरोपी गांव मानकपुर नानकचन्द थाना पिंजौर, प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव रतपुर वासी एक व्यक्ति ने पुलिस थाना पिंजौर मे एक शिकायत दर्ज कराई थी कि वह पिंजौर बद्दी मैन रोड पर एक सीमेंट की दुकान चलाता है । दिनांक 4.09.19 को उसकी सीमेंट की दुकान पर दोपहर के समय तीन लडके आये तथा उसके साथ गाली गलोच तथा मारपीट की । शाम के समय जब वह अपनी दुकान बंद कर रहा था तो वही आरोपी अपने अन्य साथियो के साथ हाथो मे लाठी-डंडा तथा गंडासी से उसके ऊपर हमला कर दिया तथा कार में बैठाकर ले जाने की कोशिश की व जान से मारने की धमकी दी । आरोपियो ने उसके दफ्तर के बाहर खडी उसकी कार के शीशों को भी तोड़ दिया । शोर सुनकर आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए तो सभी आरोपी अपनी कार तथा मोटरसाईकिल पर बैठकर फरार हो गये ।

सभी आरोपियो को माननीय न्यायालय मे पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया ।