Sunday, December 22

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में 23 विद्यालयों के 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि बाल कल्याण परिषद द्वारा 26 अगस्त से 3 सितंबर तक राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के तहत खंड स्तर पर इस तरह की प्रतियोगितायें करवाई गई थी और इन प्रतियोगिताओं में 72 विद्यालयों के 1200 बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि खंड और जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही चित्रकलाओं को राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद में भेजा जायेगा और वहां पर राज्य स्तर पर उल्लेखनीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को देश के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

खंड स्तर की इन प्रतियोगिताओं के परिणाम संबंधित स्कूलों को भेजे गये है। जिला स्तर पर ग्रीन ग्रुप 5 से 9 वर्ष में सेक्टर 15 की मुस्कान वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सेक्टर 14 लिटिल फ्लावर काॅनवैंट स्कूल की अरना शर्मा ने द्वितीय स्थान व सूरजपुर डीएवी स्कूल की सुप्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वाईट ग्रुप 10 से 16 वर्ष में अमरावती विद्यालय पिंजौर के रमन ने प्रथम, इसी स्कूल की निष्ठा शर्मा ने द्वितीय व सूरजपुर डीएवी स्कूल की सालोकिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

स्पेशल ग्रुप येलो ग्रुप 5 से 10 वर्ष में सेक्टर 15 हालमार्क स्कूल के रेयाॅन जायॅसवाल ने प्रथम, लिटिल फ्लावर काॅनवैंट स्कूल सेक्टर 14 से ओजस ने द्वितीय व सेक्टर 11 सीएलडीएवी के वत्सल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। रेड ग्रुप 11 से 18 वर्ष में कालका के भूपिंदर ने प्रथम, सेक्टर 11 सीएलडीएवी के मोहित वर्मा ने द्वितीय व रायपुररानी के रूद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। रेड ग्रुप 11 से 18 में सेक्टर 20 माॅडल सांस्कृति स्कूल की सुमन ने प्रथम, सेक्टर 11 सीएलडीएवी के नमन गोयल ने द्वितीय व संस्कृति माॅडल स्कूल सेक्टर 20 के राजू सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।