ए.टी.एम तोड़ने का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पंचकुला 17 सितम्बर :- 

          पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0 के दिये हुए दिशा-निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ जारी है । इन्ही आदेशानुसार पुलिस थाना पिंजौर की टीम द्वारा ए0टी0एम तोड़ने का प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

रविवार को दोपहर के समय ईशरनगर पिंजौर मे लगे एक ए0टी0एम मशीन को तोडने के प्रयास के एक आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी की पहचान हेमन्त पुत्र चमन लाल वासी गांव जोहडी वाला पंचायत मंगनी वाला थाना पिंजौर के रूप मे हुई है । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है । पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आन्ध्रा बैंक की ईशरनगर शाखा के बाहर लगे ए0टी0एम को एक लड़के ने रविवार को दोपहर के समय तोडने का प्रयास किया तथा ए0टी0एम मशीन के दरवाजे का लॉक तोडकर जहां से कैश निकलता है उसे खोलने की कोशिश की । शाम के समय जब बैंक का सीनियर ब्रांच घूमने के लिये उधर आया तो इस बात का खुलासा हुआ । ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर पुलिस थाना पिंजौर मे अभियोग दर्ज कर जब सी0सी0टी0वी0 फुटेज की जांच की गई तो आरोपी की पहचान हो हेमन्त के रूप मे हुई ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply