Saturday, December 21

सतीश पूनिया भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सतीश पूनिया की घोषणा की। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पूनिया ने कहा कि राजनीति में पद नहीं, बल्कि जिम्मेदारी बड़ी होती है, जिसे पार्टी में दायित्व कहा जाता है।

जयपुर । राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि उनकी पहचान एक नेता के रूप में नहीं, बल्कि हमेशा से पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में रही है।

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पूनिया ने कहा कि राजनीति में पद नहीं, बल्कि जिम्मेदारी बड़ी होती है, जिसे पार्टी में दायित्व कहा जाता है।

उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व और पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी है, इससे प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ है। उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता ने मेरा साथ दिया है और आगे भी पूरे सहज भाव से साथ देंगे।
पूनिया ने कहा कि युवा पीढ़ी को यही संदेश है कि राजनीति में धैर्य रखना ही सबसे बड़ी ताकत है।