पिंजौर, 13 सितम्बर
वन विभाग द्वारा फोरैस्ट सर्टिफिकेषन विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। वन परिसर पिंजौर में आयोजित इस कार्यषाला की अध्यक्षता प्रधान वन सरक्षंक अनिल कुमार हुडडा ने की। इस कार्यक्रम में नैटवर्क फॉर सर्टिफिकेषन एण्ड कजंरवेषन ऑफ फोरैस्ट के प्रतिनिधियों ने फोरैस्ट सर्टिफिकेषन की जानकारी दी।
हुडडा ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फोरैस्ट सर्टिफिकेषन की प्रक्रिया की सही जानकारी प्राप्त करें ताकि इस नई व्यवस्था को लागू करने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। कार्यषाला के दौरान वन विभाग में एडीजी अरूण कुमार बसंल ने फौरेस्ट प्रबन्धन सर्टिफिकेषन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। प्रबधंन ऑडिटर सुश्री तरूणा ने तकनीकि कार्यषाला में वन प्रबन्धन पर जानकारी दी और प्रतिभागियों की शंकाओं का निवारण किया। प्रधान वन सरक्षंक जगदीष चन्द्र ने कार्यषाला के आयोजन के महत्व तथा वन विभाग में तकनीकि सुधार की सभंावनाओं पर चर्चा की।
इसके अलावा मुख्य वन सरक्षंक टीपी सिंह, केसी मीणा, जी रमन, अतुल सिरीसकार, परमजीत सांगवान सहित अम्बाला, यमुनानगर, करनाल, कैथल के वन मण्डल अधिकारियों ने भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की।