Monday, December 23

पंचकुला, 12 सितम्बर :-

पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल जी के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा चलाई गयी अपराध विरोधी मुहिम मे पुलिस थाना सैक्टर-14, पंचकुला व दुर्गा शक्ति की टीम द्वारा एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो झपटमारो को गिरफ्तार किया गया है ।

शहर मे हो रही स्नैचिंग की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल जी ने जिला पुलिस को सख्त कार्यवाही करने के दिये हुए निर्देशो के अनुसार पुलिस थाना सैक्टर-14 व दुर्गा की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोगांक संख्या 197 दिनांक 11.09.2019 धारा 379-ए भा0द0सं0 थाना सैक्टर-14, पंचकुला मे दो आरोपियो को मार्कटिंग बोर्ड कालोनी, सैक्टर-14 से विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपियो की पहचान मनी पुत्र रणजीत सिंह तथा राहुल पुत्र अजय कुमार के रूप मे हुई है । पकड़े गये दोनो आरोपी सूरजपुर के रहने वाले है ।

सैक्टर-11 वासी एक महिला ने पुलिस थाना मे शिकायत दर्ज करवाई की वह एक्टिवा से अपनी बहन के साथ मार्किट जा रही थी । जब वह सैक्टर-14 मे पहुंची तो पीछे से आ रहे मोटरसाईकिल सवार दो युवको ने उनकी एक्टिवा मे टक्कर मारी व उसके गले से चैन छीन ली । पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियो को मार्कटिंग बोर्ड कालोनी से दबोच लिया गया । दोनो आरोपियो को माननीय न्यायालय मे पेश करके तींन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।