पंचकूला, 4 सितम्बर :
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पंचकूला जिला में 9 व 11 सितम्बर को आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व हैल्परों के लिये निर्धारित किये जाने वाले साक्षात्कार रद्व कर दिये गये है।
यह जानकारी देते हुये विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जोगिन्द्र कौर ने बताया कि इन पदों के लिये साक्षात्कार की आगामी तिथि बाद में घोषित की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह साक्षात्कार प्रशासनिक कारणों से रद्व किये गये है। उन्होंने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारियों से परामर्श करके साक्षात्कार की आगामी तिथियां तय की जायेगी और इसकी सूचना सभी आवेदकों को दे दी जायेगी।