दिनांक 2 सितंबर 2019
पंचकूला के विधायक श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी बरवाला क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है । इस क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता इस हफ्ते लगभग 26 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे जो इस प्रकार हैं 4 सितंबर को गांव खेतपुराली में 4 करोड़ 75 लाख की लागत से डांगरी नदी पर बने पुल का उद्घाटन करेंगे। इस पुल के बनने से खेतपुराली के साथ साथ लगभग अन्य 20 गांवों को लाभ मिलेगा। खेतपुराली समेत काफी गांव सीधे रायपुररानी से जुड़ जाएंगे और छोटा तिलोकपुर पर के साथ-साथ मोरनी क्षेत्र के गांव खेत पुराली से होते हुए पंचकूला से जुड़ जाएंगे। इस पुल के बनने से इस मार्ग पर बसों का आवागमन भी बढ़ जाएगा जिससे आने जाने वालों को बहुत सुविधा होगी। इसके अलावा श्यामटू पंचायत के गांव कनोली में 01 करोड़ की लागत से बने समुदायिक केंद्र का उद्घाटन भी इसी दिन करेंगे। इसके बाद खेतपुराली से सबीलपुर सड़क का नवीनीरण का कार्य शुरू करवाएंगे तथा बिल्ला गांव में एस.सी धर्मशाला, जिसकी लागत 14 लाख 62 हजार रुपए है उसका भी उद्घाटन करेंगे।
5 सितंबर को गांव खटोली में वर्षों से लंबित खटोली – अलीपुर मार्ग पर डांगरी नदी के पुल का शिलान्यास (जिसकी लागत 15 करोड़ 64 लाख है) करेंगे। उसी दिन गांव खटोली में 50 – 50 लाख रुपए की लागत से दो कम्युनिटी सेंटरों का उद्घाटन, एक एस. सी धर्मशाला का उद्घाटन और खटौली से रिहोड़ लिंक रोड का नवीनीकरण का कार्य शुरू करवाएंगे करेंगे।
6 सितंबर को गांव रामगढ़ में मिश्र धर्मशाला ( जिसकी लागत 40 लाख रूपय), गांव माणक्या में कम्युनिटी सेंटर (जिसकी लागत 90 लाख रूपए) का शिलन्यास, गांव मट्टावाली में 27 लाख रुपए की लागत से बने समुदायिक केंद्र उद्घाटन करेंगे तथा 48 लाख की लागत से बनने वाले श्मशान घाट के रास्ते की दीवार (डंगा) का शिलान्यास करेंगे ।