पंचकूला शहर में पूर्वांचल समाज के लोगों की दशकों से मांग थी कि उनकी आराध्य छठ मैया का पूजन के लिए उन्हें स्थान उपलब्ध कराया जाए। वर्षों बाद आज स्थानीय विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के प्रयासों से पंचकूला के सेक्टर 21 घग्गर नदी के किनारे बने नवनिर्मित छठ पूजा घाट के उद्घाटन के पश्चात पूरी हुई।
पंचकूला 01 सितम्बर 2019:
पंचकूला सेक्टर 21 घग्गर नदी के किनारे नवनिर्मित परम पवित्र छठ पूजा घाट का उद्घाटन आज अंबाला से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया के द्वारा किया गया। नवनिर्मित घाट पर भोजपुरी भजनों के बीच हुए उद्घाटन समारोह में पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती रंजू प्रसाद मुख्य महाडाकपाल परिमंडल हरियाणा भी उपस्थित रही।केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया ने कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता की तारीफ करते हुए कहा कि उनके अनथक प्रयासों की बदौलत ही पूर्वांचल से आए हुए हमारे भाई बहनों को यह सौगात मिली है। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में बीते पौने 5 वर्षों में पूरे प्रदेश में समांतर विकास हुआ है। हमारी सरकार ने बिना किसी समुदाय के साथ भेदभाव किए हुए सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य किए गए हैं। अब हमारे पूर्वांचल से आए सभी भाई-बहन इस नवनिर्मित छठ पूजा घाट पर पूरी श्रद्धा और लगन के साथ पूजा कर सकेंगे। मेरी ओर से सभी पूर्वांचल वासियों को इस नवनिर्मित घाट की बहुत-बहुत बधाई।विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष जब मैं यहां पर आपके साथ छठ मैया के पूजन समारोह में आया करता था। तब आपके द्वारा की गई मांग पर मैंने यहां एक पक्के घाट का निर्माण कराने का वादा किया था जो आज पूर्ण हुआ। मैं माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी का हार्दिक धन्यवाद करता हूं कि उनके निर्देश अनुसार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इस छठ पूजा घाट का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। सवा साल के भीतर 3.26 करोड़ की लागत से बने इस पूजा घाट पर पूजा अर्चना के लिए तीन प्लाट्फ़ोर्म बनाए गए है। यहाँ सुविधाओं के तौर पर महिलाओं एवं पुरुषों के लिए तीन अलग अलग वॉशरूम के साथ चार अलग अलग चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं। साथ ही गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। पूर्वांचल वासियों का विशेष धन्यवाद करते हुए विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आप ही की बदौलत यह पंचकूला शहर बसा है। आप के बीच में राजमिस्त्री,लकड़ी का काम करने वालों के साथ-साथ अन्य साज सज्जा के कार्य करने वालों की कड़ी मेहनत के द्वारा ही यह गगनचुंबी इमारतें खड़ी होती हैं। साथ ही मैं हमारे भाजपा के जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, छठ पूजा घाट समिति के अध्यक्ष काशीनाथ एवं उनकी पूरी टीम का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस परम पवित्र छठ पूजा घाट के निर्माण कराने में अपना सहयोग दिया।आज इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा महामंत्री हरेंद्र मलिक पूर्वांचल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय पांडे छठ पूजा घाट समिति के अध्यक्ष काशीनाथ चेयरमैन ध्रुव गुप्ता पूर्व पार्षद गौतम, गोमती, सुभाष निषाद , चंडीगढ़ से पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे,चंद्रमा मिश्रा करमजीत इंद्रजीत के साथ हज़ारों की संख्या में पूर्वांचल के लोग उपस्थित रहे।