Sunday, December 22

नई दिल्‍ली : राष्‍ट्रपति की ओर से रविवार को पांच राज्‍यपालों की नियुक्ति और तबादले किए गए हैं. इनमें आरिफ मोहम्‍मद खान को केरल का नया राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है. केरल का राज्‍यपाल नियुक्‍त किए जाने पर आरिफ मोहम्‍मद खान ने कहा कि ये देशसेवा का अच्‍छा मौका है. मुझे भारत जैसे देश में जन्‍म लेने पर गर्व है.

कलराज मिश्र को राजस्‍थान का नया राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है. अब तक वह हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल की जिम्‍मेदारी निभा रहे थे. बंडारू दत्‍तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का नया राज्‍यपाल बनाया गया है.