Monday, December 23

पंचकूला 28 अगस्त

पंचकूला उपायुक्त की नाक के तले वसूली जा रही दोगुनी पार्किंग फीस। टू व्हीलर पार्किंग साइट पर सरेआम पाँच रुपये की बजाय 10 रुपये और कार पार्किंग में 10 रुपए की बजाए 20 रुपये वसूले जा रहे हैं।

इस पर इस संवाददाता ने रेड क्रॉस जो कि असल मे यह पार्किंग और कैंटीन का संचालन करती है से सम्पर्क किया तो उनके प्रतिनिधि ने स्थल पर छापेमारी की ओर ठेकेदार को मौके पर बुलाया।
इस मामले में ठेकेदार फारूख के स्थान पर उनके भाई सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश हुए जहाँ उसे सुधार करने के निर्देश दिए गए और अगली गलती पर ठेका रदद् करने की चेतावनी दी गई।
उपायुक्त टिप्पणी के लिए मौजूद नहीं थे।