पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग ने सितंबर के महीने को हिंदी माह के रूप में मनाने का निर्णय किया है। पूरे महीने चलने वाले इस उत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं और ‘हिंदी वॉक’ आयोजित करने की तैयारी की गई है। विभागाध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह ने बताया कि सितम्बर में कुल सात कार्यक्रम होंगे । इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य ना सिर्फ हिंदी के विद्यार्थियों बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी हिंदी उत्सव में जोड़ना है।
इसी मंतव्य से 14 सितंबर को हिंदी दिवस के दिन सुबह सुखना लेक पर ‘हिंदी वॉक’ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कोई भी नगरवासी शिरकत कर सकता है। उन्होंने बताया कि अन्य कार्यक्रमों में 9 सितंबर को सुलेख प्रतियोगिता, 11 सितंबर को निबंध प्रतियोगिता, 13 सितंबर को विभाग के मूवी क्लब द्वारा ‘इंग्लिश विंग्लिश’ फ़िल्म की स्क्रीनिंग, 16 सितंबर को ‘हर चित्र कुछ कहता है’ (रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता), 20 सितंबर को कही अनकही विचार मंच की ओर से ‘भाषाओं से दोस्ती’ विषय पर परिचर्चा और 23 सितंबर को विशेष व्याख्यान और पुरस्कार वितरण समारोह होगा। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।