Monday, December 23

रुचिका मामले में न्याय के लिए आवाज उठाने और लम्बी लड़ाई लड़ने वाली मधु आनन्द को आज स्वराज पार्टी ने पंचकूला विधानसभा के लिए मैदान में उतारा है

स्वराज पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष शैलेन्द्र गोदारा और पार्टी के अन्य सदस्यों ने खट्टर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अहंकारी और जन विरोधी बताया।

मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का ज़िक्र करते हुए गोदारा ने कहा कि जनता को मनोहर कहानियां नहीं इंसाफ चाहिए। युवाओ को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा और जनता को प्रदेश नशा मुक्त चाहिए।

पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शालिनी मालवीय ने कहा कि मतदाता को केवल संख्या के रूप में देखा जाता है और उसकी आवश्यकताओं को नजरअंदाज कर दिया जाता है जिससे कि हमे बाहर निकलना है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी घोषणा पत्र की बजाय प्रतिज्ञा पत्र घोषित करेगी और अपनी प्रतिज्ञा पूरी करेगी।

पार्टी की युवा हल्ला बोल इकाई के संयोजक हर्षित ने विभिन्न विभागों में नौकरी की परीक्षाओं को लेकर हुई धांधलियों के विरोध में प्रदर्शन करने वाले बेरोजगार बिना जन सुविधाओं जो कि उनका मौलिक अधिकार है और सुविधाएं मुहैया करवाना सरकार का कर्तव्य के कई कई दिन धरना स्थल पर बैठे रहते हैं लेकिन सरकार अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह बनी हुई है।

बेरोजगारी के मुद्दे पर भी हर्षित ने खट्टर सरकार की कड़ी भर्त्सना की।