Monday, December 23

 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान जब विधायक ज्ञानचंद गुप्ता खेतपुराली गांव में वोट मांगने गए तो वहां के लोगों ने उनके समक्ष अपनी दो प्रमुख मांगे रखी थी जिनमें से एक सरकारी स्कूल को 10 वीं  से बढ़ाकर12वीं तक का करना था जो कि अब पूरी हो चुकी है। दूसरी मांग इस इस पुल का निर्माण करवाने की थी जो कि गुप्ता जी के अथक प्रयासों से यह सौगात भी ग्राम वासियों को मिलने जा रही है

पंचकुला, 28 अगस्त 2019

आज पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने गांव खेतपुराली से छोटा त्रिलोकपुर लिंक रोड पर डांगरी नदी पर 4.75करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे पुल निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि इस पुल का बकाया कार्य जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए जिससे आगामी कुछ दिनों में जनता को यह पुल समर्पित किया जा सके ।

   यह उल्लेखनीय है कि इस पुल का पिछली सरकारों में टेंडर अलॉट हो चुका था परंतु तकनीकी दिक्कत बताकर इस पुल का निर्माण करवाने से मना कर दिया गया था। 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान जब विधायक ज्ञानचंद गुप्ता खेतपुराली गांव में वोट मांगने गए तो वहां के लोगों ने उनके समक्ष अपनी दो प्रमुख मांगे रखी थी जिनमें से एक सरकारी स्कूल को 10 वीं  से बढ़ाकर12वीं तक का करना था जो कि अब पूरी हो चुकी है। दूसरी मांग इस इस पुल का निर्माण करवाने की थी जो कि गुप्ता जी के अथक प्रयासों से यह सौगात भी ग्राम वासियों को मिलने जा रही है। इस पुल के बनने से पूरा मोरनी क्षेत्र, रायपुर रानी व इसके अलावा लगभग 25 गांव आपस में जुड़ जाएंगे। यह पुल बनने से इस रूट पर बसों का भी आवागमन बढ़ जाएगा ।

इस मौके पर विधायक के साथ एक्स.ई.एन हरपाल सिंह,  एस.डी.ओ दीपक मलिक, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, मार्केट कमेटी चेयरमैन अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष बलबीर शर्मा, खेतपुराली गांव के सरपंच राजेश शर्मा, छबीलपुर गांव के सरपंच होशियार सिंह व अन्य मौजूद रहे ।