पंचकूला, 28 अगस्त (कोरल)
29 अगस्त को फिट इंडिया मूवमैंट कार्यक्रम के तहत जिला पंचकूला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। इस दिन प्रातः 8.15 बजे सामुदायिक केंद्र सेक्टर-12ए पंचकूला से मैराथन आरंभ होगी और मैराथन के उपरांत सभी प्रतिभागी सामुदायिक केंद्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 10 से 12 बजे तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सीधे प्रसारण के माध्यम से देशवासियों को इस मूवमैंट का संदेश भी देंगे।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में फिट इंडिया मूवमैंट के तहत विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जाने वाली गतिविधयों के समन्वय के लिये अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस दिन जिला स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह जिला सचिवालय के बैठक हाल में आयोलजित किया जायेगा। इसके अलावा सभी राजकीय और प्राईवेट शिक्षण संस्थानों, आईटीआई, स्कूल व काॅलेज में भी फिट इंडिया मूवमैंट की शपथ ली जायेगी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र तक इस मूवमैंट में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय तथा पंचायती राज संस्थाओं, सभी राजकीय अस्पातलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, आयुर्वेंदि डिस्पेंसरियों, नगर निगम द्वारा निर्धारित सार्वजनिक स्थानों पर फिट इंडिया मूवमैंट की शपथ ली जायेगी। इसके अलवा खिलाड़ियों और पुलिस कर्मियों की प्रतिभागिता के साथ फिट इंडिया मैराथन का कार्यक्रम तय करने के निर्देश भी दिये गये है।