पंचकूला, 26 अगस्त:
हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द के जन्म दिवस 29 अगस्त को फिट इंडिया मूवमेन्ट कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन प्रातः 10 से 11 बजे तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगंे और लाईव टेलिकास्ट के माध्यम से देशवासियों के नाम फिट इंण्डिया मूवमेन्ट का सदेंष देगें।
यह जानकारी आज हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती केषनी आनन्द अरोड़ा ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को दी। उन्होंने सभी उपायुक्तों को प्रधानमंत्री के संदेष के सीधे प्रसारण के लिए सभी आवष्यक प्रबन्ध समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने वीडियो कान्फ्रेस के उपरांत बताया कि प्रधानमंत्री का यह संदेश सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूलों, आम पंचायतों, स्थानीय निकायों तथा जिला मुख्यालायों पर लाईव दिखाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग व अन्य सम्बंिधंत विभागों द्वारा इस कार्यक्रम के लिए उपायुक्त स्थानों का चयन करके सभी आवश्यक प्रबन्ध समय से पूरा करें। उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों से भी इस सीधे संदेश कार्यक्रम में अधिक से अधिक सख्यां में शामिल होने का अनुरोध किया है।