28 लाभार्थियों को 17 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये
पंचकूला, 21 अगस्त-
हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम द्वारा आज इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2 में आयोजित कार्यक्रम में 28 लाभार्थियों को 17 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। यह स्वीकृति पत्र निगम की प्रबंध निदेशक श्रीमती आमना तस्मीम ने वितरित किये। स्वीकृति पत्र हासिल करने वालों में 23 दिव्यांग और पांच अल्प संख्यक समुदाय के लाभार्थी शामिल है।
श्रीमती तस्मीम ने इस अवसर पर कहा कि दिव्यांग लोगों, आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये 15 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाये जाते है। इस ऋण की ब्याज दर मात्र 4 से 5 प्रतिशत है और यह ऋण 7 वर्षों में आसान मासिक किस्तों में वापिस करना होता हैं। उन्होंने लाभार्थियों का आह्वान किया कि वे पैसे का उपयोग स्वरोजगार के लिये ही करें और समय पर ऋण पर वापिस करके अपना व्यवसाय बढ़ान के लिये दुबारा ऋण ले सकते है।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है बल्कि दृढ़ निश्चिय से व्यक्ति जीवन की हर बांधा को पार कर लेते है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसी सुविधायें दिलवाने के लिये दलाली का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहें क्योंकि पूरी सुविधा आॅन लाईन है और कहीं भी बिचैलियें की कोई भूमिका नहीं है। इस तरह के लोगों की सूचना जिला प्रशासन व निगम के अधिकारियों को दें ताकि उनके विरूद्ध कार्रवाही की जा सके।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!