Saturday, December 21

रतुल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे हैं.

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 354 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में उद्योगपति रतुल पुरी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. रतुल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे हैं.

CBI ने 17 अगस्त को ही 354 करोड़ के बैंक फ्राड में मामला दर्ज कर छापेमारी की थी. उसी के बाद ED ने कल PMLA के तहत मामला दर्ज किया था और रतुल पुरी को गिरफ्तार कर लिया गया. रतुल पुरी को कल देर रात गिरफ्तार किया गया.