पंचकूला विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री कल दोपहर 2 बजे पंचकूला में पहुंचेंगे और दो बड़ी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे, साथ ही 30 करोड़ की लागत से बनी 6 बड़ी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 6 हजार रुपये सालाना सरकार की ओर से मिलेंगे, इसके लिए सभी परिवारों को कॉमन सर्विस सेंटर से फॉर्म लेकर अप्लाई करना होगा। पंचकूला विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों द्वारा मांग की जा रही थी कि व्यापारियों के परिवार की पेंशन योजना होनी चाहिए, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के तहत 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के छोटे व्यापारियों को मानधन देने की योजना प्रधानमंत्री ने शुरू की है और इस योजना की शुरुआत हरियाणा से की जा रही है। गुप्ता ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष है और यदि वह 55 रुपये देता है तो उसको 55 रुपए सरकार भी देगी और साथ ही जब वह व्यक्ति 60 साल का हो जाएगा तो उस व्यक्ति को सरकार 3 हजार रुपये प्रतिमा देगी। गुप्ता ने बताया कि जिन व्यापारियों के पास 2 हेक्टर से कम जमीन है ऐसे व्यापारी इस योजना का फायदा उठा सकेंगे।