Monday, December 30

सूत्रों का कहना है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और छगन भुजबल के बीच हाल ही में इस मामले को लेकर बातचीत हुई है.

Political Leader Chhagan Bhujbal and Bal Thackarey. Express archive photo

मुंबई: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं द्वारा लगातार दल-बदल किया जा रहा है. इस दल-बदल से सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को उठाना पड़ा रहा है. इन सबके बीच खबर है कि एनसीपी के कद्दावर नेता छगन भुजबल जल्द ही शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो, महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बड़े ओबीसी नेता छगन भुजबल का शिवसेना में जाना तय माना जा रहा है.

सूत्रों का कहना है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और छगन भुजबल के बीच हाल ही में इस मामले को लेकर बातचीत हुई है. बता दें कि बीते कुछ समय से छगन भुजबल ने एनसीपी की बैठकों और रैलियों से दूरी बना रखी है. इसी को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि छगन भुजबल जल्द शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. 

Political Leader Chhagan Bhujbal and Bal Thackarey. Express archive photo

गौरतलब है कि नासिक के निफाड में हुई एनसीपी की शिवस्वराज्य यात्रा में छगन भुजबल गैरहाजिर रहे थे. उसी समय छगन भुजबल अपने चुनाव क्षेत्र के कार्यक्रमों में व्यस्त थे. छगन भुजबल ने 1991 में शिवसेना का साथ छोड़ एनसीपी प्रमुख शरद पवार का हाथ थाम लिया था और कांग्रेस में शामिल हुए थे.