बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ के चलते 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था.
नई दिल्ली :बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत हाजुक है. सूत्रों के अनुसार 9 अगस्त से दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती अरुण जेटली को एक्स्ट्राकारपोरल मेंब्रेन ऑक्सीजनेशन (ECMO) और इंट्रा ऐरोटिक बैलून (IABP) सपोर्ट पर रखा गया है. सूत्र यह भी कह रहे हैं कि उनके दिल और फेफड़े ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. जेटली का हाल जानने सभी बड़े नेता एम्स पहुंच रहे हैं.