Sunday, December 22
  • कांग्रेस,जजपा,आप,बसपा के नेताओ ने किया विरोध
  • 11 विपक्षी नेताओं को किया पुलिस ने गिरफ्तार,8 घण्टे बाद मुचलके पर छोड़ा
  • रक्षा मंत्री राजनाथ समेत अन्य केबिनेट मंत्रियों को दिखाए काले झंडे
  • जन आशीर्वाद यात्रा रही फ्लॉप,जनसभा में पत्रकार से विधायक के पति ने की बदसलूकी-खाली कुर्सियों की पिक खिंच रहे थे पत्रकार

(ब्यूरो)। भाजपा ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कालका से जहां अपनी जन आशीर्वाद यात्रा को शुरू तो किया परन्तु जनता ने उसे समर्थन न देकर फ्लॉप करार दिया।जहा कुर्सियां खाली रही और रोड शो में भी पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा आमजनता की ओर से कोई अच्छा समर्थन नही दिखा।कालका रैली स्थल में खाली कुर्सियों की कवरेज कर रहे पत्रकार के साथ भी विधायक लतिका के पति सुभाष ने धक्का मुक्की कर गुंडागर्दी का परिचय दिया।जब पिंजोर से भाजपा नेता व केबिनेट मंत्री निकल रहे थे तब विपक्षी नेताओं व लोगो ने जगह जगह काले झंडे दिखाकर विरोध किया।विरोध करने वालो में प्रमुख रूप से कांग्रेस की ओर से एनएसयूआई में राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल, प्रदेश महासचिव मनवीर गिल, प्रदेश सचिव राजेश कोना, ज्ञानी सुखदेव, महेश टिंकू, दर्शन सिंह, कुलवंत गिल जबकि जजपा से भाग सिंह दमदमा, सतिंदर टोनी, अमित सोनकर व आप से प्रवीण हुड्डा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। 8 घण्टे के बाद पुलिस द्वारा मुचलके पर प्रदर्शनकारियो को छोड़ दिया गया। प्रदर्शनकारियो ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य केबिनेट मंत्रीयो को काले झंडे दिखाकर रोष व्यक्त किया। इनके साथ प्रदर्शन में सजल बंसल, सागर सोनकर, मोहित भोगपुर, नायब चौधरी, सितार चंद, गोल्डी वाल्मीकि, हन्नी सिंह, राजप्रित, सुरजीत, सुभाष धीमान, प्रदीप शर्मा, सतबीर मलिक, अमित धिका, स्वर्णपाल, रणजीत, सोमनाथ कोना, अनुज, बिल्ला, सजल, नरेश भवाना आदि भी मौजूद थे।

• विपक्ष ने क्यो किया प्रदर्शन?…..

गौरतलब है कि विपक्षी नेता काफी समय से मुख्यमंत्री को मिलकर भाजपा द्वारा जनता से किए गए वायदों के बारे बताने के लिए समय मांग रहे थे क्योंकि विपक्षी नेताओ का कहना है कि भाजपा ने 5 वर्षो में कोई विकास कार्य नही किया और क्षेत्र में क्राइम-अवैध माइनिंग-नशा तस्करी को बढ़ावा मिला जबकि युवा बेरोजगार है और कोई नई फेक्ट्री-परियोजना-योजना को जनहित में लाया नही गया तो कोई विकास कार्य भी नही किया गया।एचएमटी को बंद कर दिया ग्रुप डी भर्तियों में सबसे कम भर्तिया यहां से हुई व मांगो को पूरा नही किया गया।सड़को की हालत खस्ता है और जनता को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।काफी समय से मुख्यमंत्री से समय मांगा तो कोई जवाब नही आया जिसके बाद जगह जगह विपक्षी नेताओं ने काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री का विरोध किया और कहा कि जब विकास नही तो किस हक से आप यात्रा कर रहे हो।

• किस-किस को व कब-कब किया गिरफ्तार…

पहले एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल, जजपा जिलाध्यक्ष भाग सिंह, पूर्व पार्षद सतिंदर टोनी, ज्ञानी सुखदेव सिंह, महेश शर्मा टिंकू, अमित सोनकर, आप अध्यक्ष कालका प्रवीण हुड्डा को प्रदर्शन करने के लिए गिरफ्तार किया गया तो उसके बाद प्रदेश महासचिव मनवीर गिल, कुलवंत गिल को उसके बाद विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा केबिनेट मंत्रीयो को काले झंडे दिखाने के लिए कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेश कोना, दर्शन सिंह आदि को गिरफ्तार किया गया। प्रदर्शनकारी पिंजोर में जगह जगह प्रदर्शन कर रहे थे।

• किन प्रमुख समस्याओ के बारे बताना था मुख्यमंत्री को?….

विपक्षी नेताओं ने कहा कि कालका की सड़को की हालत का परिचय तो मनोहर लाल जी को स्वयं गड्डो में झूले खाकर मिल गया जबकि प्रमुख समस्याओ में कहा कि कालका हल्के में नशे का कारोबार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और इसने कई युवकों की जान तक ले ली है और पिछले 5 सालों में नशे का कारोबार कई गुना बढ़ चुका है l माइनिंग का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है।इलीगल माइनिंग और ओवरलोडिंग की वजह से अनेक युवकों की दुर्घटना के कारण मौत हो चुकी है। प्रशासन राजनीतिक दबाव के कारण कोई कार्यवाही नहीं कर रहा l भू माफिया द्वारा इलाके में जगह-जगह इलीगल कॉलोनी काटी जा रही है और यहां तक कि पहाड़ी क्षेत्रों में भी पर्यावरण को नुकसान होने के बावजूद भी पहाड़ी को समतल कर कर फ्लोटिंग की जा रही है और धड़ल्ले से इस कारोबार को किया जा रहा है। यहां तक कि मोरनी छेत्र में भी छापली गांव के आसपास धड़ल्ले से पहाड़ी क्षेत्रों को समतल कर कर प्लॉटिंग की जा रही है l 5 साल से पिंजौर सुखोमाजरी बाईपास का निर्माण नहीं हुआ है।कौशल्या डैम का पानी पिंजौर को सप्लाई नहीं हुआ है। डैम के ऊपर सड़क बनाकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को नेशनल हाईवे के साथ नहीं जोड़ा गया है। कौशल्या डैम को टूरिस्ट प्लेस नहीं बनाया गया हैl

कालका विधानसभा में कोई नई सड़क का विकास नहीं हुआ है।पिछली बनी हुई सड़कों पर ही रिपेयरिंग का काम कर कर उद्घाटन किए जा रहे हैं। हल्के में कोई नया उद्योग नहीं लगा है।पुराने लगे हुए उद्योग जैसे एचएमटी को भी बंद करवा दिया गया है। 5 साल पहले जब मुख्यमंत्री कालका विधानसभा में आए थे तो उन्होंने कlलका कॉलेज के सामने ग्राउंड को स्टेडियम बनाने का एकमात्र ऐलान किया था और 5 सालों में वह भी अभी तक बनकर तैयार नहीं हुआ है। पिंजौर कालका की को कोई भी कनोनी रेगुलर नहीं की गई है। कालका पिंजौर के सरकारी हस्पताल को अपग्रेड नहीं किया गया है। कालका शहर के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।यहां पर कालका के वासियों से 22 दिन बाद ही बिजली के बिल लिए जा रहे हैं जो कि पूरे हरियाणा में कहीं ऐसा नहीं है और कालका वासियों से पंचकूला के रेड के बराबर हाउस टैक्स और प्रॉपर्टी टैक्स लिए जा रहे हैं जो पूरी तरह बेबुनियाद है। किसानों से बिना पूछे ही उनकी फसलों को फसल योजना बीमा किया जा रहा है और उनके खातों से बिना उनसे पूछे ही फसल बीमा योजना के पैसे काटे जा रहे हैं और जब फसल खराब होती है तो उनको कोई मुआवजा नहीं दिया जाता। शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। बद्दी की तरफ से कालका में वेस्ट मटेरियल और केमिकल्स धड़ल्ले से आ रहे हैं और प्रशासन को कई बार शिकायतें करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा हैl कालका हल्के में ला व ऑर्डर की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। कालका हल्के को बिहार और यूपी जैसा अपराधी हल्का बना दिया गया है। यहां पर कई मर्डर रेप की वारदातें चोरियां लगातार बढ़ रही है और अपराधी बिना किसी खौफ के इलाके में वारदातें कर घूम रहे हैं l कालका के रायपुरानी ब्लॉक में मक्खियों की समस्या दिनों-दिन बढ़ रही है जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके इलाज के लिए प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा रायपुर रानी को उपमंडल का दर्जा देने का जो वादा किया था वह भी पूरा नहीं किया l